/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/01/34-63-71.jpg)
indian premier league 2023 best three bowler in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 DC vs LSG : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में आज शाम लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए लखनऊ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि पहली बार लखनऊ के मैदान पर आईपीएल में मैच हो रहा है. आज के मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है. जो भी टीम जीतेगी वो आत्मविश्वास के साथ आगे लीग में जाएगी. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 गेंदबाज धूम मचा सकते हैं.
अक्षर पटेल
गेंदबाजी की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षर पटेल का. अक्षर पटेल दिल्ली के लिए शानदार काम करते हैं. आईपीएल की बात करें तो अक्षर पटेल ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लखनऊ का मैदान है तो उम्मींद कर सकते हैं कि स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ऐसे में अक्षर पटेल दिल्ली के लिए अहम गेंदबाज बन सकते हैं.
मार्कस स्टोइनिस
दूसरा नाम है मार्कस स्टोइनिस का. मार्कस स्टोइनिस एक शानदार ऑलराउंडर हैं. लखनऊ की धीमी पिच पर मार्कस स्टोइनिस अपने स्लो गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से मार्कस स्टोइनिस अपने प्लान पर काम करते हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव का नाम इस लिस्ट में ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है. कुलदीप यादव ने आईपीएल के अंदर अपनी गेंदबाजी के बदौलत केकेआर को कई मैचों में जीत दिलाई है. अब जब दिल्ली के साथ कुलदीप यादव हैं तो वहीं खेल ये खिलाड़ी दिखाना चाहेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.
Source : Sports Desk