MI vs DC : आज के मुकाबले में ये तीन गेंदबाज मचा सकते हैं धूम

IPL 2023 Best Bowler : आईपीएल 2023 में आज निचले पायदान पर मौजूद टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है.

IPL 2023 Best Bowler : आईपीएल 2023 में आज निचले पायदान पर मौजूद टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 best 3 bowler in mi vs dc match

indian premier league 2023 best 3 bowler in mi vs dc match( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 Best Bowler : आईपीएल 2023 में आज निचले पायदान पर मौजूद टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है. जिसमें दिल्ली और मुंबई की टीम शामिल हैं. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि आज आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की जाए. हालांकि ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए आसान नहीं रहने वाला है. दिल्ली के मैदान पर बल्लेबाजों का टेस्ट आज है सकता है. आपको बताते हैं उन 3 गेंदबाजों के बारे में जो आज के मुकाबले में धूम मचा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल! CSK टीम मैनेजमेंट की खास तैयारी

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि कुलदीप यादव इस आईपीएल में शानदार कमाल कर रहे हैं. देखा जाए तो कुलदीप यादव दिल्ली के पास एक ऐसे गेंदबाज हैं जो इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं.

पीयूष चावला

मुंबई की बात करें तो टीम की तरफ से पीयूष चावला का नाम सबसे पहले आता है. मुकाबला दिल्ली के मैदान पर है ऐसे में कहा जा सकता है कि पीयूष चावला अपने अनुभव का फायदा मुंबई के लिए दिला सकते हैं. एक तरफ कुलदीप हैं तो दूसरी तरफ पीयूष चावला.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही

जोफ्रा आर्चर

मुकाबला चाहे दिल्ली की पिच पर हो या मुंबई की पिच पर जोफ्रा आर्चर का नाम लिस्ट में जरुर होगा ही. जोफ्रा आर्चर बुमराह की कमी की भरपाई अभी नहीं कर सके हैं. पर ये बड़ा गेंदबाज कभी भी अपने नाम के अनुसार बल्लेबाजों की शामत ला सकता है. 

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11 :

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिल रोसौव, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11 :

रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय.

ipl-2023 delhi-capitals indian premier league indian premier league 2023
Advertisment