/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/31/34-61-68.jpg)
Indian premier league 2023 ben stokes fail in csk vs gt( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Ben Stokes : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल (IPL 2023) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई को पहले मैच में करोड़ों का झटका लगा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. एकदम फ्लॉप रहे हैं. अब चेन्नई के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. हालांकि चेन्नई के लिए इस मुकाबले में गायकवाड़ ने शानदार खेल दिखाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
चेन्नई ने ऑक्शन में स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख में अपने साथ जोड़ा था
स्टोक्स केवल 7 रन बनाकर चलते बने. यानी चेन्नई सुपर किंग्स की जो उम्मीद बेन स्टोक्स से थी. वह उस पर खरे नहीं उतर सके. जैसा जानते हैं कि चेन्नई ने ऑक्शन में स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख में अपने साथ जोड़ा था. यानी चेन्नई को अगर 14 मैच खेलने हैं तो प्रति मैच स्टोक्स की वैल्यू 1 करोड़ 16 लाख रुपए के करीब होती है. इसलिए कहा जा सकता है कि स्टोक्स के ना चलने पर चेन्नई सुपर किंग्स को करोड़ों रुपए का तगड़ा झटका लग गया है.
स्टोक्स घुटने में चोट के चलते इस सीजन गेंदबाजी नहीं करा रहे
जैसा आप जानते हैं कि स्टोक्स घुटने में चोट के चलते इस सीजन गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स से जो प्लान बनाया था वह पहले ही आधा हो गया था. लेकिन अब अगर ऐसे ही स्टोक्स बल्लेबाजी करते रहे तो फिर कहीं ना कहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लेने के देने पड़ सकते हैं.