logo-image

IPL 2023: कब और कहां देखें आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सभी डिटेल्स

आईपीएल का मिनी ऑक्शन पूरे 7 घंटे चलेंगे. इस दौरान इसमें 1 घंटे का ब्रेक होगा. नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएंगी.

Updated on: 20 Dec 2022, 06:57 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 का बिगुल बज गया है. शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का नीलामी होगा. इसको लेकर बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट भी बना ली है. बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन के लिए कोच्चि के बोलगट्टी द्वीप में ग्रैंड हयात की दो मंजिलें बुक कर ली हैं. आईपीएल का मिनी ऑक्शन पूरे 7 घंटे चलेंगे. इस दौरान इसमें 1 घंटे का ब्रेक होगा. नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएंगी. ऑक्शन से पहले सभी दस फ्रेंचाइजी बुधवार (21 दिसंबर) को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगी. आपको बताते हैं कि आईपीएल ऑक्शन का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं.

आईपीएल 2023 ऑक्शन की तारीख, समय, वेन्यू

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन कब होगा?

आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि, भारत में होगी.

किस समय शुरू होगी आईपीएल 2023 की नीलामी?

आईपीएल 2023 का ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे IST से शुरू होगा.

आईपीएल 2023 नीलामी कहां आयोजित होगी?

आईपीएल 2023 नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि, भारत में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाएगी बड़ा दांव, पूर्व क्रिकेटर का दावा

आईपीएल 2023 ऑक्शन का प्रसारण किन टीवी चैनलों पर होगा?

आईपीएल 2023 ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

कैसे देखें IPL 2023 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?

आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर देख सकते हैं.

IPL 2023 ऑक्शन के लिए सभी टीमों की बची हुई पर्स में राशि:

सनराइजर्स हैदराबाद: 42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स: 32.2 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट: 23.35 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस: 20.55 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स: 20.45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स: 19.45 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस: 19.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स: 13.2 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8.75 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स: 7.05 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : स्ट्राइक रेट के मामले में इन बल्लेबाजों का कोई सानी नहीं, पिछले सीजन खोल दिए थे धागे