logo-image

IPL 2023: RCB इन खिलाड़ियों को कर देगी रिलीज, हो गया पक्का!

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में भी आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड में शामिल करेगी. लेकिन आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी करेगी.

Updated on: 04 Nov 2022, 07:52 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. आरसीबी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) एक बार फिर टीम से जुड़ गए हैं. एबी डिविलियर्स आईपीएल 2023 में किस भूमिका में रहेंगे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. आईपीएल 2023 को लेकर आरसीबी (RCB) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में आरसीबी भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की थी. अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में भी आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड में शामिल करेगी. लेकिन आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी करेगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 के लिए विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 20 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम शामिल किया था. आईपीएल 2022 में आरसीबी के स्क्वाड में 23 खिलाड़ी शामिल थे. अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी. 

1. अनुज रावत (Anuj Rawat): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन आरसीबी ने अनुज रावत को तीन करोड़ चालिस लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. आरसीबी ने जिस उम्मीद से अनुज रावत को मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, रावत उस टीम की उम्मीद कर खरे नहीं उतर पाए. आईपीएल 2022 में अनुज रावत 8 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 129 रन ही निकला था. उम्मीद है कि आरसीबी अनुज रावत को रिलीज कर देगी और किसी बेहतरीन सलामी बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव, होगी पैसों की बारिश!

2. सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने सिद्धार्थ कौल को 75 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. सिद्धार्थ कौल आईपीएल 2022 में सिर्फ एक मुकाबला ही खेल पाए थे. आईपीएल 2022 में खेले एक मुकाबले में ही सिद्धार्थ कौल ने 10 से ऊपर की इकानमी रेट से रन लुटाया था. उम्मीद है कि आरसीबी सिद्धार्थ कौल को भी रिलीज कर देगी. सिद्धार्थ कौल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में खरीदकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में इन खिलाड़ियों का दबदबा कायम, सिर्फ एक विदेशी

3. शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने रदरफोर्ड को एक करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. शेरफेन रदरफोर्ड भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. शेरफेन रदरफोर्ड को भी आरसीबी आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2022 में शेरफेन रदरफोर्ड तीन मुकाबलों की दो पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना पाए थे. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023)  से पहले रदरफोर्ड के रिलीज होने का खतरा बना हुआ है.