IPL 2023: रिटेन करने के बाद KKR ने इस दिग्गज को किया सलाम, जानिए क्यों?

आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. जबकि 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने एक ऐसे खिलाड़ी को सलाम किया है, जिसको आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारी तेजी से चल रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर की तैयारी तेज हो गई है. आईपीएल 2023 के लिए केकेआर (KKR) ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. जबकि 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने एक ऐसे खिलाड़ी को सलाम किया है, जिसको आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है. 

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए केकेआर (KKR) ने पुराने स्क्वाड से ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन्हीं खिलाड़ियों में टीम के दिग्गज खिलाड़ी लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का नाम शामिल है. केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लॉकी फॉर्ग्यूसन को सलाम किया है. लॉकी फॉर्ग्यूसन केकेआर के सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. केकेआर ने अपने इस ट्वीट में लॉकी फॉर्ग्यूसन की एक तस्वीर शेयर की है. केकेआर ने कैप्शन दिया है कि सलामी लॉकी भाई! 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन की क्यों की छुट्टी? खुल गई पोल

केकेआर ने फॉर्ग्यूसन को इसलिए बोला सलाम

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अभी वक्त बाकी है. लेकिन टीमें आईपीएल 2023 के प्रिपेयर होने लगी हैं. केकआर ने ट्रेड विंडो से लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को अपनी टीम में शामिल किया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं को लॉकी फॉर्ग्यूसन केकेआर के लिए कितने कीमती खिलाड़ी हैं. केकेआर ने लॉकी फॉर्ग्यूसन को सलाम इसलिए किया होगा कि भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार को टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. लॉकी फॉर्ग्यूसन टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. केकेआर की उम्म्मीद होगी कि फॉर्ग्यूसन इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करें. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले ये महंगे खिलाड़ी हुए रिलीज, टीमें दिखाएंगी दिलचस्पी?

आईपीएल में फॉर्ग्यूसन का ऐसा रहा है प्रदर्शन

लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के आईपीएल करियर की बात करें तो फॉर्गूसन ने आईपीएल की 35 मैचों की 35 पारियों में 8.43 की इकानमी से 36 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल में फॉर्ग्यूसन के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो लॉकी फॉर्ग्यूसन का आईपीएल में 28 रन खर्च कर चार विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. आईपीएल 2022 में लॉकी फॉर्ग्यूसन के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 में लॉकी फॉर्ग्यूसन 13 मैचों की 13 पारियों में 12 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए थे.   

Source : Sports Desk

kkr tweet shreyas-iyer ipl 2023 mini auction Lockie Ferguson indian premier league 2023 ipl-2023 kkr twitter
      
Advertisment