IPL12, MI vs KKR: रोहित-सूर्यकुमार की आंधी में कोलकाता ढेर, 9 विकेट से हराया

आईपीएल (IPL) के इस सीजन का यह अंतिम लीग मैच होगा और कोलकाता के लिहाज से यह निर्णायक मुकाबला है, जिसमें अगर वह जीत दर्ज करती है, तो प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करेगी.

आईपीएल (IPL) के इस सीजन का यह अंतिम लीग मैच होगा और कोलकाता के लिहाज से यह निर्णायक मुकाबला है, जिसमें अगर वह जीत दर्ज करती है, तो प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, MI vs KKR: रोहित-सूर्यकुमार की आंधी में कोलकाता ढेर, 9 विकेट से हराया

MIvKKR, Live: रोहित शर्मा ने लगाया 35वां अर्धशतक, जीत के करीब मुंबई

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। इविन लुइस और बरिंदर शरण के स्थान पर मिशेल मैक्लेनघन और ईशान किशन खेलेंगे।कोलकाता ने पीयूष मिश्रा के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है।

Advertisment

IPL 2019 Live Score, MI vs KKR Live Cricket Match Score: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Match Highlights:

  • May 05, 2019 23:17 IST

    सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता पर मुंबई की 9 विकेट से जीत दर्ज कराई. इसके साथ ही प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है मुंबई इंडियंस की टीम और पहले क्वालिफॉयर में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 7 मई को भिड़ेगी.



  • May 05, 2019 23:11 IST

    16वें ओवर को लेकर प्रसिद्ध आए हैं, पहली 3 गेंद पर 1 रन लेने के बाद चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में चौका लगाया. 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 128/1



  • May 05, 2019 23:09 IST

    गर्नी आए हैं 15वां ओवर लेकर, सूर्यकुमार ने दूसरी और पांचवी गेंद पर चौका लगाकर मुंबई को जीत के और करीब पहुंचा दिया. चौथी गेंद पर 1 रन लेकर रोहित शर्मा ने करियर का 35वां अर्धशतक भी पूरा किया.

    15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 121/1



  • May 05, 2019 23:06 IST

    14वें ओवर के लिए सुनील नरेन आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर स्वागत किया, आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने भी एक और चौका लगाया. 

    14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108/1



  • May 05, 2019 23:04 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं संदीप वॉरियर, इस ओवर से 5 रन आए. 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 96/1



  • May 05, 2019 23:03 IST

    गर्नी अपनी दूसरा ओवर लेकर आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए. 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 91/1



  • May 05, 2019 22:50 IST

    मुंबई को जीत के लिए 60 गेंद में 58 रन की दरकार है, नरेन तीसरा ओवर लेकर आए हैं, सूर्यकुमार ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया. चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया.

    11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 88/0



  • May 05, 2019 22:46 IST

    आंद्रे रसेल आए हैं 10वें ओवर की गेंदबाजी करने, रसेल ने चौथी गेंद पर एक और चौका लगाया. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76/1



  • May 05, 2019 22:45 IST

    नौंवा ओवर लेकर आए हैं प्रसिद्ध कृष्णा, पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा के चौके की बदौलत इस ओवर से 6 रन आए. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/1



  • May 05, 2019 22:42 IST

    सुनील नरेन आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने स्वागत किया. इस ओवर से 8 रन आए.

    8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 63/1



  • May 05, 2019 22:34 IST

    प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं गेंदबाजी करने और पहली गेंद पर यहां पर कोलकाता को पहली सफलता मिली यहां पर, डिकॉक ने यहां पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की हालांकि गेंद काफी ऊंची उठ गई, करीब 40 मीटर भाग कर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच पकड़ा. अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया. पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार ने भी कृष्णा को चौका लगाया.

    7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 55/1



  • May 05, 2019 22:30 IST

    पावरप्ले का आखिरी ओवर और सुनील नरेन को बुलाया गया यहां पर, नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली 5 गेंद खाली निकाली हालांकि आखिरी गेंद पर 1 रन आया.

    6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 46/0



  • May 05, 2019 22:29 IST

    वॉरियर लगातार अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए और तीसरी गेंद पर यहां एक रन आउट का मौका था, अगर गेंद सीधा विकेटों में लगती तो रोहित शर्मा वापस पवेलियन लौट जाते. पांचवी गेंद पर रोहित का शानदार शॉट और 4 रन यहां पर.

    5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 45/0



  • May 05, 2019 22:27 IST

    गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए आंद्रे रसेल को बुलाया गया यहां पर और रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. डिकॉक ने भी यहां अंदाज बदलते हुए दूसरी-तीसरी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए. चौथी गेंद पर डीप सक्वॉयर की दिशा में एक और चौका लगाया. इस ओवर से 21 रन आए.

    4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 39/0



  • May 05, 2019 22:24 IST

    तीसरे ओवर के लिए संदीप वारियर आए हैं और पहली ही गेंद नो बॉल, दरअसल गेंद फेंकते हुए वॉरियर का हाथ नॉन स्ट्राइक एंड पर विकेट से जा लगा और अंपायर ने इसे नो बॉल दिया. हालांकि फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए डिकॉक.

    3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 18/0



  • May 05, 2019 22:22 IST

    दूसरे ओवर के लिए गर्नी आए हैं गेंदबाजी करने, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए इस ओवर से, कोलकाता को विकेट की तलाश है यहां पर, 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 13/0



  • May 05, 2019 22:21 IST

    मुंबई की ओर से डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं, जबकि कोलकाता की ओर से संदीप वारियर गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं. डिकॉक ने तीसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की.

    पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9/0



  • May 05, 2019 22:18 IST

    मेजबान मुंबई के लिए मलिंगा ने 35 रनों पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर दो विकेट और हार्दिक ने 20 रन पर दो विकेट लिए।



  • May 05, 2019 22:18 IST

    लिन ने 29 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के, उथप्पा ने 47 गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के जबकि राणा ने 13 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए। कोलकाता के मात्र तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।



  • May 05, 2019 22:18 IST

    रसेल का विकेट कोलकाता को बहुत बड़ा झटका दे गया और टीम फिर इस झटके से उबर नहीं पाई। रोबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया।



  • May 05, 2019 22:18 IST

    कोलकाता ने इसके बाद 12.5 ओवर में 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में क्रिस लिन (41), कप्तान दिनेश कार्तिक (3) और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (0) के विकेट शामिल हैं। 



  • May 05, 2019 22:18 IST

    टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6.1 ओवर तक 49 रन ही बनाए थे कि हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल (9) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। 



  • May 05, 2019 22:18 IST

    मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया।



  • May 05, 2019 21:31 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं मलिंगा, दूसरी गेंद पर नितिश राणा का विकेट लिया यहां पर मलिंगा ने और कोलकाता को 5वां झटका दिया यहां पर.

    18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 123/5



  • May 05, 2019 21:26 IST

    17वां ओवर लेकर आए हैं जसप्रीत बुमराह, उथप्पा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/4



  • May 05, 2019 21:20 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं मलिंगा, शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन आए. 

    16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 105/4



  • May 05, 2019 21:17 IST

    15वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या आए गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर नितिश राणा ने छक्का लगाकर स्वागत किया. तीसरी गेंद पर एक और छक्का लगाया.

    15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 99/4



  • May 05, 2019 21:15 IST

    14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी 2 गेंद पर उथप्पा ने पहले चौका और फिर छक्का लगाया. 10 रन आए हैं इस ओवर से. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 83/4



  • May 05, 2019 21:13 IST

    13वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं गेंदबाजी करने, रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया. वहीं मलिंगा ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए 2 गेंद में 2 विकेट चटकाए. पहले दिनेश कार्तिक और फिर अगली गेंद पर आंद्रे रसेल को वापस पवेलियन भेज दिया.

    13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 73/4



  • May 05, 2019 21:09 IST

    12वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 4 रन आए हैं गेंदबाजी. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 65/2



  • May 05, 2019 21:07 IST

    मिचेल मैक्लेघन ने 11वां ओवर मेडन फेंका, कोलकाता का स्कोर 61/2



  • May 05, 2019 20:49 IST

    क्रुणाल पांड्या 10वां ओवर लेकर आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 61/2



  • May 05, 2019 20:44 IST

    हार्दिक पांड्या अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी गेंद पर एक और झटका दिया कोलकाता की टीम को यहां पर, क्रिस लिन का खराब शॉट और डिकॉक ने कोई गलती नहीं की और 41 रन बनाकर आउट हो गए क्रिस लिन.

    9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 57/2



  • May 05, 2019 20:39 IST

    क्रुणाल पांड्या आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए हैं इस ओवर से. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 55/1



  • May 05, 2019 20:36 IST

    पावरप्ले के बाद हार्दिक पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेकर कोलकाता को जबरदस्त झटका दिया. हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लेकर 2 रन दिए.

    7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 51/1



  • May 05, 2019 20:27 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए राहुल चहर को बुलाया गया है, क्रिस लिन ने दूसरी और चौथी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाकर उनका स्वागत किया. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 49/0



  • May 05, 2019 20:25 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, बुमराह ने तीसरी गेंद नो बॉल फेंकी जिस पर लिन ने चौका जड़ दिया. इस ओवर से 9 रन आए.

    5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 37/0



  • May 05, 2019 20:17 IST

    गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए लसिथ मलिंगा को बुलाया गया है, पहली 2 गेंद में गिल ने 3 रन बनाए. तीसरी गेंद पर लिन ने ऑफ की दिशा में शानदार चौका लगाया. पांचवी गेंद पर लिन ने बैकवर्ड की दिशा में छक्का लगाया. इस ओवर से 13 रन आए.

    4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 28/0



  • May 05, 2019 20:13 IST

    तीसरे ओवर के लिए मिचेल मैक्लेघन फिर से आए हैं, पहली 5 गेंदों में 4 रन देने के बाद आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने पारी का पहला छक्का लगाया. इस ओवर से कोलकाता के लिए 10 रन आए.

    3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 15/0



  • May 05, 2019 20:07 IST

    दूसरे ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को बुलाया गया है और यहां पर मुंबई के लिए एक और शानदार ओवर, सिर्फ 2 रन आए हैं इस ओवर से.

    2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5/0



  • May 05, 2019 20:05 IST

    मुंबई इंडियंस की ओर से मिचेल मैक्लेघन गेंदबाजी करने आए हैं, जबकि कोलकाता की ओर से शुभमन गिल और क्रिस लिन पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहले ओवर की शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 3 रन ही दिए.

    पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3/0



  • May 05, 2019 19:49 IST

    कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर।



  • May 05, 2019 19:49 IST

    मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड। 



  • May 05, 2019 19:35 IST

    वहीं कोलकाता की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, पीयूष चावला की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.



  • May 05, 2019 19:34 IST

    मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, मुंबई की टीम आज के मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन को टीम में शामिल किया गया है इविन लुइस की जगह और बरिंदर सरण की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है.



  • May 05, 2019 18:27 IST

    दोनों टीमें इस सीजन में जब पिछली बार आमने-सामने हुई थी तो कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से मात दी थी। उस मैच में शुभमन गिल ने 76, क्रिस लिन ने 54 और आंद्रे रसल ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। टीम को इनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 



  • May 05, 2019 18:27 IST

    मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच को जीतकर प्लेऑफ में कदम रखा है। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम कोलकाता के साथ होने वाले मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। 



  • May 05, 2019 18:27 IST

    रसल ने 13 मैचों में अबतक 510 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजी में अब तक वह 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरीफ पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी मुंबई इंडियंस तालिका में अपनी स्थिति मबजूत करना चाहेगी।



  • May 05, 2019 18:27 IST

    इसके अलावा उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी। इस सीजन में कोलकाता की अब तक की जीत में रसल का बल्ले और गेंद से बड़ा योगदान रहा है।



  • May 05, 2019 18:27 IST

    कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार 65 और क्रिस लिन ने 46 रनों की पारी खेली और अब टीम को उनसे मुंबई के खिलाफ भी ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।



Advertisment