IPL 2018: प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेआफ की दौर से लगभग बाहर हो चुकी बेंगलोर इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेआफ की दौर से लगभग बाहर हो चुकी बेंगलोर इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018: प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब टीम सोमवार को यहां अपने दूसरे घरेलू मैदान-होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेआफ की दौर से लगभग बाहर हो चुकी बेंगलोर इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

Advertisment

इस सीजन में अब तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 18 अंकों के साथ प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया है और अभी तीन और टीमों को प्लेआफ में जगह बनानी है।

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब के लिए मुश्किल ये है कि वह लगातार दो मैच हार चुकी है और अब उसके ऊपर टूर्नामेंट में बने रहने को लेकर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।

पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर लोकेश राहुल और क्रिस गेल पर निर्भर है जिन्होंने अब तक क्रमश: 537 और 332 रन बनाए हैं। हालांकि मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी चिंता की बात है।

गेंदबाजी में एंड्रयू टाई और मुजीब उर रहमान अब तक क्रमश: 20 और 14 विकेट ले चुके हैं। लेकिन बेंगलोर की मजबूत बल्लेबाजी के सामने पंजाब के गेंदबाजों को खुब पसीना बहाना होगा।

बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली और अब्राहम डिविलियर्स अच्छा कर रहे हैं जिन्होंने अब तक क्रमश: 466 और 358 रन बनाए हैं। मंदीप सिंह भी 245 रन बनाकर अच्छा कर रहे हैं।

गेंदबाजी में उमेश कुमार (14 विकेट), मोहम्मद सिराज (8), टिम साउदी (5) और युजवेंद्र चहल (10) के सामने पंजाब के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी।

टीमें (सम्भावित) :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।

Source : IANS

royal-challengers-bangalore kings-xi-punjab IPL 2018 Indian Premier League 2018
      
Advertisment