logo-image
Live

RCB Vs SRH: RCB ने सनराइजर्स हैदरबाद को 14 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के निर्णायक मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

Updated on: 17 May 2018, 11:49 PM

नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। 

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा पांच छक्के लगाए। 

उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। 

इससे पहले, इस पूरे सीजन में मजबूत मानी जा रही हैदराबाद की गेंदबाजी इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली और कोलिन डी ग्रांडहोम के सामने धरी की धरी रह गई। 

डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं अली ने 34 गेंदों में छह चौके और दो चौकों के साथ अपने खाते में 65 रन डाले। 

कोलिन ने अंत में 17 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं। 

हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन विकेट लिए। सिद्धार्थ कौल को दो सफलताएं मिलीं । 

IPL 2018 LIVE SCORE RCB VS SRH AT HYDERABAD

LIVE अपडेट्स

# पहली गेंद पर विकेट गिर गया है। कप्तान केन विलियमसन 81 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब 5 गेंदों पर 20 रन चाहिए।

#आखरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए

# आखरी 2 ओवर में 35 रन चाहिए।

# आखरी 4 ओवर में हैदराबाद को 55 रन चाहिए। स्कोर 16 ओवर में 164/2

#केन विलियमसन का अर्धशतक पूरा हो गया है। 13 ओवर में 117/3

# हैदराबाद के 100 रन पूरे हो गए हैं और अब जीत के लिए 114 रन चाहिए।

# 11 ओवर में स्कोर 94 रन हुआ है।

# 10 का खेल खत्म हो गया है। अब जीत के लिए 128 रन चाहिए।

# 9 ओवर में स्कोर हुआ है 74/2। 

# 8 ओवर के बाद स्कोर 62 रन हुआ है। एलेक्स हेल्स आउट हो गए हैं। उन्होंने 37 रन बनाए हैं। यह हैदराबाद का दूसरा विकेट था। अब 72 गेंदों पर 155 रन चाहिए।

# उमेश यादव ने 7वां ओवर अच्छा डाला। इस ओवर में केवल 4 रन आए। स्कोर 60/1

# 6 ओवर में हैदराबाद ने 56 रन बना लिए हैं। 1 विकेट खोए है। 

#शिखर धवन आउट, सनराइजर्स हैदरबाद को पहला झटका। स्कोर 5 ओवर में 47/1

# 3 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 28/0

#सनराइजर्स हैदरबाद की पारी शुरू। शिखर धवन और एलेक्स हेल्स खेल रहे हैं। 

#रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बनाए और हैदराबाद को 219 रनों का लक्ष्य दिया है।

# RCB ने की रनों की बौछार कर रही है। स्कोर 200 के पार हो गया है। 19 ओवर में 207 रन

# RCB का पांचवां विकेट गिर गया है। मंदीप 4 रन बनाकर आुट हो गए हैं।

# 17 ओवर के बाद स्कोर 176/4

# 15 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 149/4

मोइन अली आउट, RCB को लगा चौथा झटका स्कोर 100 के पार

# 39 गेंद पर 69 रन बनाकर डिविलियर्स आउट हो गए हैं। बेंगलोर का तीसरा विकेट गिरा है। 

# 14 ओवर में 144 रन का स्कोर हुआ है। दोनों बल्लेबाज जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। रन रेट 10.24 का।

# 13 ओवर में स्कोर 130

# एक और तूफानी पारी मोइन अली द्वारा। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया है।

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया। एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा हो गया है। स्कोर 112/2

#11 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 94/2

# 9 ओवर के बाद 73 रन 2 विकेट के नुकसान पर। इस वक्त क्रीज पर खेल रहे हैं मोइन अली जिन्होंने 20 रन बनाए हैं जबकि एबी डिविलियर्स 40 रन पर नाबाद हैं।

# बासिल थंपी जिन्हें आज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में जगह मिली है उनके ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाएं। इस ओवर से 19 रन आए। स्कोर 8 ओवर में 70/2

# पावर प्ले का खेल खत्म हो गया है। 6 ओवर के बाद बेंगलोर ने 44 रन बना लिए हैं। 

# बेंगलोर का दूसरा विकेट गिर गया है। कप्तान कोहली भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 12 रन बनाए। स्कोर 5 ओवर के बाद 39/2

# पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली खेलने आए हैं।  3 ओवर के बाद 26/1

# हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है। पार्थिव पटेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। संदीप शर्मा ने यह विकेट लिया है। स्कोर 2 ओवर के बाद 17 रन

# हैदराबाद ने अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया है। तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में बासिल थंपी को जगह मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोई बदलाव नहीं किया है।

#सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल

#सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

# आरसीबी के इस समय 12 में से 5 जीत के बाद कुल 10 अंक हैं।अगर वह आखरी के दो मुकाबले जीत लेती है तो प्लऑफ में पहुंचने का चांस बना रहेगा।