logo-image

IPL दिलाएगा विश्व कप 2023, होगा 12 साल पुराना सपना पूरा!

IPL 2023, World Cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद बारी है ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच और वनडे सीरीज की.

Updated on: 03 Feb 2023, 01:25 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023, World Cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद बारी है ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच और वनडे सीरीज की. टीम इंडिया चाहेगी कि जीत की लय को तोड़ा ना जाए. भारत लगातार सीरीज पर सीरीज जीत रहा है. जीत का विजयी रथ विश्व कप 2023 के लिए बहुत ही अच्छा है. हालांकि इस सीरीज के बाद भारत में आईपीएल 2023 होता हुआ नजर आएगा. भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देश भी इस साल आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ी भेजना चाहेंगे. क्योंकि इस साल विश्व कप भारत में ही हो रहा है. और तैयारियों के लिए आईपीएल से अच्छा मंच और कोई हो नहीं सकता. साथ में आईपीएल भारत की भी मदद करेगा विश्व कप जीतने. वो कैसे? बताते हैं आपको.

जैसा आप जानते हैं कि आईपीएल टी20 फॉर्मेट में होता है. वहीं विश्व कप 2023 50 ओवर के फॉर्मेट में है. यानी आईपीएल के जरिए दूसरे देश भारत में तैयारी करने की सोच रहे हैं तो ये उनके खिलाफ भी जा सकती है. जिस तरह से भारत की पिच हैं उस हिसाब से दोनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग टीमें होती हैं. टी20 में गेंदबाजी उतनी हावी नहीं हो पाती है जितनी की 50 ओवर के मैच में होती है. 

ऐसे में कहा जा सकता है कि सिर्फ आईपीएल के जरिए अपनी विश्व कप के लिए प्लेइंग 11 बना ली जाए, ऐसे हो नहीं सकता है. पर देखा गया है कि देश आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को दूसरे फॉर्मेट में मौका देने लग जाते हैं. जोकि विश्व कप 2023 में उनके खिलाफ जा सकती है. ऐसे में इसक सीधा फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है. 

विश्व कप से पहले टीम के दौरे

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

टेस्ट मैच

9 -13 फरवरी | सुबह 9.30 बजे- पहला टेस्ट, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

17 – 21 फरवरी | सुबह 9.30 बजे- दूसरा टेस्ट, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

1 – 5 मार्च | सुबह 9.30 बजे- तीसरा टेस्ट, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

9 – 13 मार्च | सुबह 9.30 बजे- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ओडीआई

17 मार्च | दोपहर 2 बजे- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
19 मार्च | दोपहर 2 बजे- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
22 मार्च | दोपहर 2 बजे- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 :

मार्च से जून-तिथियों की पुष्टि होना अभी बाकी है

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 

जून - तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

जुलाई - अगस्त 2023 - तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है
दो टेस्ट
तीन वनडे
तीन टी20ई

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

सितंबर- तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है
तीन वनडे

एसीसी एशिया कप 2023

सितंबर- तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है
(फाइनल सहित कुल मिलाकर 13 वनडे)