Advertisment

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने कमेंट्री पैनल का किया ऐलान, कार्तिक, शास्त्री सहित ये दिग्गज शामिल

T20 World Cup 2024 : आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं इनमें किन्हें शामिल किया गया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
commentary panel list for t20 world cup 2024

commentary panel list for t20 world cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में आईसीसी ने अपनी तैयारियों को रफ्तार दी है. अब बोर्ड ने अपकमिंग मेगा इवेंट के लिए कमेंट्री पैनल का भी ऐलान कर दिया है. आईसीसी द्वारा जारी की गई कमेंटेटर्स की लिस्ट में दिनेश कार्तिक, रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी ने अपने ऑफिशियल कमेंट्री पैनल में किन-किन दिग्गजों को शामिल किया है...

कमेंट्री पैनल में दिग्गजों के नाम शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने कमेंट्रेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, हर्षा भोगले और इयान बिशप के नाम शामिल हैं. इनमें दिनेश कार्तिक, एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्टालेकर को भी मौका मिला है.

ॉरिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी, वसीम अकरम, डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, साइमन डूल, शॉन पोलक और केटी मार्टिन के साथ-साथ मपुमेलेलो मबांगवा, नताली जर्मनोस, डैनी मॉरिसन, एलिसन मिशेल, एलन विल्किंस, ब्रायन मुर्गट्रोयड, माइक हेजमैन, इयान वार्ड, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, नियाल ओ'ब्रायन, कैस नायडू, जेम्स ओ ब्रायन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा शामिल हैं.

4 भारतीयों को मिली जगह

आईसीसी के कमेंट्री पैनल में 4 भारतीयों को भी शामिल किया गया है, जिसमें दिनेश कार्तिक, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले के नाम शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने ICC के कमेंट्री पैनल में शामिल होने के बाद कहा, यह टूर्नामेंट कई मायनों में अलग होगा, जो इसे और भी रोमांचक बनाता है. 20 टीमों के बीच 55 मैच होंगे. मैं इसमें शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. ऐसी उच्च स्तरीय कमेंट्री टीम का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है और जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने हाल ही में खेला है उनपर कमेंट्री करना और भी दिलचस्प बनाता है.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के लिए गुड न्यूज, ICC ने शाहिद अफरीदी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 ICC indian commentatars in t20 world cup sunil gavaskar harsha bhogle cricket news in hindi sports news in hindi t20 world cup commentary panel commentary panel dinesh-karthik
Advertisment
Advertisment
Advertisment