IPL 12: इस कीवी गेंदबाज ने कहा- विश्व कप में बदल जाएगी कोहली की किस्मत, लगातार हार के बाद भी विराट की हुई जबरदस्त तारीफ

लॉकी ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप 2019 में विराट कोहली की फॉर्म मौजूदा आईपीएल के काफी अलग होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: इस कीवी गेंदबाज ने कहा- विश्व कप में बदल जाएगी कोहली की किस्मत, लगातार हार के बाद भी विराट की हुई जबरदस्त तारीफ

image courtesy: BCCI

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद लॉकी फर्ग्यूसन ने बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है. लॉकी ने कहा कि IPL 2019 में कोहली की फॉर्म चाहे जैसी भी हो, उससे किसी को टेंशन नहीं लेनी चाहिए. लॉकी ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप 2019 में विराट कोहली की फॉर्म मौजूदा आईपीएल के काफी अलग होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया है. IPL 12 में वे फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. लॉकी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अब सिर्फ इंडियन नहीं बल्कि एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं और आईपीएल में वे जैसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, किवी टीम उनके खतरे से अच्छी तरह वाकिफ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12: क्रिस गेल से मिलने के लिए तड़प रहा था किंग्स 11 पंजाब का ये खिलाड़ी, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

फर्ग्यूसन ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, "वह अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना भारत के लिए खेलने से काफी अलग है." बताते चलें कि IPL 12 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक कुल 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल के इस सीजन में कोई खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इस सीजन के अभी तक खेले आठ मैचों में 34.75 की औसत से केवल 278 रन ही बनाए हैं. टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से अब विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन्हें सौंपी गई कप्तानी

19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में कोलकाता और बैंगलोर ईडन गार्डन्स के मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. लॉकी ने कहा, "उन्हें अभी तक वो जीतें नहीं मिली हैं जो टी-20 में अमूमन वो हासिल करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विश्व कप में भी ऐसा ही होगा. यह अलग टूर्नामेंट, अलग टीम और अलग प्रारूप होगा. वह रन करते आ रहे हैं और विपक्षी के लिए खतरा बने रहेंगे. विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम कोहली से सतर्क रहना चाहेगी.

Source : Sunil Chaurasia

ICC Cricket World Cup ipl 2019 kkr world cup rcb cwc19 ipl Lockie Ferguson ipl 12 Cricket World Cup 2019 Virat Kohli Team India World cup 2019
      
Advertisment