New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/28/delhi-10.jpg)
दिल्ली डेयरडेविल्स (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकार दी। दुआ इस पद पर 2013 से बने हुए थे। उनका इस्तीफा एक सितंबर 2018 से लागू होगा। इस पद से हटने के बाद दुआ जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम करेंगे।
Advertisment
दुआ ने कहा, 'डेयरडेविल्स मेरे सफर का हिस्सा रहा है। यह फ्रेंचाइजी मेरे दिल के काफी करीब है। मैं हमेशा फ्रेंचाइजी के भले के लिए कार्यरत रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं डेयरडेविल्स और प्रबंधन को शुभकामनाएं देता हूं कि वह इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर लाएं।'
Source : IANS