/newsnation/media/media_files/2024/11/24/axxdyneImdxjvJcbKrC4.jpg)
SRH को सस्ते में मिल गया ये घातक भारतीय गेंदबाज (Image-Social Media)
Harshal Patel IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में हर्षल पटेल को को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ में खरीदा है. हर्षल पटेल के लिए शुरु में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली, फिर पंजाब किंग्स की एंट्री हुई. आखिरी में पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया और SRH ने उन्हें अपने साथ जोड़ा.
SRH ने इन खिलाड़ियों को भी खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ईशान किशन को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लंबी वॉर चली, लेकिन अंत में SRH की एंट्री हुई और इस टीम ने 11.25 करोड़ में इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीद लिया. बता दें कि ईशान के लिए एमआई ने बोली भी नहीं लगाई. इसके अलावा SRH ने मोहम्मद शमी को 10 करोड़ में खरीदा है.
Welcome home, har𝗦𝗥𝗛al bhai 😁#PlayWithFire#TATAIPLAuctionpic.twitter.com/gE9cmkK2zM
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 24, 2024
ऐसा रहा है हर्षल का IPL करियर
Harshal Patel पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इसके बावजूद उन्हें PBKS ने रिटेन नहीं किया था. IPL 2024 में हर्षल ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हासिल किए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था. अपने IPL करियर में उन्होंने 106 मैचों में 23.32 की औसत और 8.74 की इकॉनमी रेट के साथ 135 विकेट लिए हैं. वह अपने अब तक के करियर में 3 टीमों से खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को मिला खूंखार विकेटकीपर, 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, बल्ले से मचाता है धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिला खतरनाक विकेटकीपर, ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव