/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/harshal-patel-ipl-2024-47.jpg)
Harshal Patel IPL 2024 ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2024 : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में 2 टीमों क्वालीफाई कर लिया है. इसमें केकेआर और आरआर की टीमें शामिल हैं. वहीं पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं इस टूर्नामेंट का ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन जो खिलाड़ी अभी पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहा है, उसे तो टीम इंडिया में जगह ही नहीं मिली है.
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हर्षल पटेल
पंजाब के लिए खेलने वाले हर्षल पटेल IPL 2024 में इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंजबाज हैं. वे अब तक 13 मैचों में 22 विकेट हासिल कर चुके हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ टॉप पर थे, लेकिन राजस्थान के​ खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल ​ने फिर से 2 विकेट अपने किए और बुमराह को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: चेपॉक में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल, CSK ने यहां बनाए हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड
पंजाब और मुंबई की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर
हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह इस सीजन अब तक इस सीजन 13-13 मुकाबले खेल चुके हैं. दोनों का एक ही मैच और बाकी है क्योंकि मुंबई और पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई है. ऐसे में आखिरी मैच में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा गेंदबाज कितने विकेट लेता है और पर्पल कैप के रेस में बना रहता है.
T20 World Cup 2024 के लिए हर्षल को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
हर्षल पटेल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. हर्षल पटेल पहले भी एक बार पर्पल कैप को अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. ह​र्षल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किए गए हैं. जबकि वे इस कमाल के प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के मन में भी ये सवाल है कि कहीं बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी से कोई गलती तो नहीं हो गई, जो हर्षल को टीम में नहीं लिया गया है.
Source : Sports Desk