Advertisment

IPL 2022 से पहले संन्यास लेंगे हार्दिक पांड्या, आखिर क्यों

क्या इस फॉर्मेट को बाय-बाय बोलने के बाद पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस और फॉर्म पहले के जैसे वापस आ पाएगी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि पांड्या क्रिकेट से सबसे पुराने फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं.  सबसे पुराना और लॉन्ग फॉर्मेट मतलब टेस्ट क्रिकेट से अपने आप को अलग कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बारे में उन्होंने BCCI से भी बात की है. और हो सकता है कि आईपीएल 2022 से पहले ही वो टेस्ट क्रिकेट को बाय-बाय बोल दें, और वो इसलिए क्योंकि काफी समय से उनकी फिटनेस ठीक नहीं चल रही है. पीठ की परेशानी से वो जूझ रहे हैं. आपको पता ही है कि T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, जिसकी वजह से उनके चयन को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए थे. साथ ही आईपीएल 2021 मेँ भी वो गेंद से दूर ही रहे. हार्दिक का फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म की भी समस्या चल रही है. वो उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

आपको आंकड़े के जरिये बताते हैं कि हाल के मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है. 8 नवंबर 2021 को उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल T20 मैच खेला था. जिसमें उन्हें ना बल्ले और ना ही गेंद से कुछ कर दिखाने का मौका मिला. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 11, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14, इंग्लैंड के खिलाफ 12, और आईपीएल के मैचों की बात करें तो मुंबई के आखिरी तीन मैचों में उनका स्कोर रहा है 10, 05 और 17. यानी आप देख सकते हैं कि हार्दिक की फॉर्म बिल्कुल भी उनका साथ नहीं दे रही है. 

करियर की बात करें तो हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है. वहीं T20 के 54 मैचों में 553 रन और स्ट्राइक रेट रहा है 146 का. वन डे में 63 मैचों में 33 के औसत से 1286 रन बनाए हैं.  ये बात तो बल्ले से कमाल की रही. अब जरा गेंदबाजी के आंकड़े भी आपको बता देते हैं. हार्दिक ने 11 टेस्ट में 17 विकेट, 63 वन डे में 57 विकेट, और T20 के 54 मैचों में 42 विकेट अपने नाम किए हैं. 

आंकड़े भी बता रहे हैं कि हार्दिक लिमिटेड ओवर्स में टेस्ट के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इसलिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टेस्ट को बाय-बाय बोलने के बाद पांड्या की फिटनेस और फॉर्म पहले के जैसे वापस आ पाएगी.

HIGHLIGHTS

  • हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं
  • हार्दिक ने 11 टेस्ट में 17 विकेट लिए हैं

 

Hardik Pandya Future hardik pandya Hardik Pandya retiremen Hardik Pandya finisher hardik pandya brothers
Advertisment
Advertisment
Advertisment