Hardik Pandya : आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. जी हां, हार्दिक पांड्या ने गुजरात इंडियंस का साथ छोड़ दिया है और अपकमिंग सीजन में वह मुंबई में बतौर उपकप्तान खेलते नजर आ सकते हैं. मुंबई में लौटकर हार्दिक भी काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए हार्दिक ने अपनी शुरुआती आईपीएल जर्नी से अब तक के सफर को याद किया है...
हार्दिक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की है. इस वीडियो में ये वीडियो आईपीएल 20215 के ऑक्शन से शुरू होता है, जहां मुंबई ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था. फिर MI की पुरानी यादों की तस्वीरें आती हैं. साथ ही पांड्या ने कैप्शन में लिखा है कि, मुंबई इंडियंस में वापसी के साथ मेरी बहुत सारी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. मुंबई... वानखेड़े... पलटन. वापस आकर अच्छा लग रहा है.
हार्दिक पांड्या को 2015 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. वह 2015 से 2021 तक यानि 7 सालों तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. मगर, फिर आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइटंस चले गए और बतौर कप्तान 2 साल GT के साथ रहने के बाद एक बार फिर मुंबई में लौट आए हैं.
मुंबई ने किया पोस्ट
हार्दिक पांड्या के मुंबई लौटने की पुष्टि खुद मुंबई इंडियंस ने भी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हार्दिक नीली जर्सी में दिख रहे हैं. इसके साथ ही आकाश अंबानी ने हार्दिक की वापसी पर कहा, हार्दिक को मुंबई इंडियंस में वापस देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह एक बहुत ही अच्छी घर वापसी है. वह जिस भी टीम में खेलते हैं उसे बैलेंस करते हैं एमआई परिवार के साथ हार्दिक का पहला कार्यकाल काफी सफल रहा और हमें उम्मीद है कि वह अपने एक बार फिर सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ेंगे.
हालांकि, मुंबई और गुजरात के बीच हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग किस शर्त पर हुई है, इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 करोड़ रुपये देकर मुंबई ने हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया है.
Source : Sports Desk