Advertisment

हार्दिक पांड्या के बुरे दिन खत्म नहीं हुए, IPL 2025 से पहले लग सकता है एक और बड़ा झटका

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक तरफ उन्हें भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी है वहीं उनका तलाक भी हो गया है.

author-image
Publive Team
New Update
Hardik pandya may loose Mumbai Indians captaincy in IPL 2025

IPL 2025 से पहले हार्दिक पांड्या को लग सकता है एक और बड़ा झटका ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उन्हें प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ निजी जिंदगी में भी भारी नुकसान हुआ है. एक तरफ उन्हें भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी है वहीं उनकी पत्नी के साथ उनका तलाक भी हो गया है. लेकिन शायद पांड्या के लिए बुरे दिन यहीं खत्म नहीं हो रहे. उन्हें अभी और भी बड़े झटके लग सकते हैं. पांड्या को अगला बड़ा झटका आईपीएल 2025 से पहले लग सकता है. 

हार्दिक को हो सकता है बड़ा नुकसान

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस आ गए थे. मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया था. माना जा रहा था कि अब वे लंबे समय तक टीम की अगुआई करेंगे लेकिन भारत की विश्व कप 2024 में जीत ने कई समीकरण बदल दिए हैं. विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा का कद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. अगर वे अगले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हैं तो फिर टीम हार्दिक की जगह एक बार फिर से उन्हें टीम की कमान सौंप सकती है.

अगर रोहित टीम से अलग होने का फैसला लेते हैं तो भी कप्तानी हार्दिक के पास शायद ही रहे. मुंबई निश्चित रुप से सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहेगी. अगर सूर्या टीम में रहते हैं तो फिर हार्दिक की जगह सूर्या कप्तान होंगे. इसकी बड़ी वजह सूर्या का टीम इंडिया का टी 20 कप्तान बन जाना है. दूसरी ओर बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव की स्वीकार्यता ज्यादा है. इसका फायदा भी उन्हें मिल सकता है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

टीम का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक

मुंबई इंडियंस ने बड़े जोर शोर से आईपीएल 2024 में  रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुरुप नहीं रहे थे. मुंबई टीम 14  मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत सकी थी और अंक तालिका में 10 वें स्थान पर रही थी. हार्दिक इस दौरान टीम के सदस्यों और फैंस का भारी विरोध सहना पड़ा था. ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है हार्दिक को एमआई की कप्तानी से हटाए जाने का.  

यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, 35 गेंद पहले 7 विकेट से जीत दर्ज की

Source : Sports Desk

मुंबई इंडियंस IPL 2025 आईपीएल 2025 हार्दिक पांड्या mumbai-indians SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव cricket news in hindi Hardik Pandya news hardik pandya
Advertisment
Advertisment
Advertisment