GT in IPL 2022 Final : आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की मैचों की शुरुआत हो गई है. कल क्वालीफायर-1 खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी और इसी के साथ गुजरात आईपीएल 2022 की पहली टीम बन गई है जिसने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हार्दिक की कप्तानी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. इस खिलाड़ी ने वह काम करके दिखाया है जो बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर सके, जिसमें सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल है.
जैसा आप जानते हैं कि गुजरात टाइटंस इस सीजन नई टीम के रूप में जुड़ी थी. सभी उम्मीद कर रहे थे कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन किसी को यह ख्याल नहीं था कि यह टीम आईपीएल 2022 की पहली टीम होगी जो कि फाइनल में प्रवेश करेगी. फाइनल में प्रवेश करते ही हार्दिक पांड्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. दरअसल अभी तक कोई भी नई टीम पहले साल फाइनल नहीं खेल पाई है. लेकिन हार्दिक पांड्या ने वो कर दिखाया है.
कल के मैच की बात करें तो हार्दिक ने ना सिर्फ कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम में अच्छा खासा योगदान दिया. मैच जब फंस रहा था तब हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को रोमांच से भरे हुए मैच में जीत दिलाई. अब इस टीम का फाइनल मुकाबला 29 मई को क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम से होगा.