हार्दिक जीतेंगे दूसरी बार IPL 2023, रोहित, धोनी को करेंगे फिर पस्त, क्योंकि...

Hardik Pandya IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.

Hardik Pandya IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
hardik pandya is going to win ipl 2023 once again

hardik pandya is going to win ipl 2023 once again( Photo Credit : Twitter)

Hardik Pandya IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से बादशाह टीमें इस लीग में निकल कर सामने आई हैं. लेकिन पिछले दो सीजन दोनों ही टीमों के लिए काफी खराब रहे हैं. ऐसे में यह टीमें चाहेंगी वापस से जीत की पटरी पर लौट आया जाए. लेकिन पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने जिस तरीके का प्रदर्शन करके दिखा दिया, आप यह भी कह सकते हैं कि हार्दिक पांड्या की टीम लगातार दूसरी बार खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है.

Advertisment

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में वह सब हीरे हैं जो एक टीम को मजबूत बनाते हैं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. वही स्लॉग ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाज भी हैं. ऑलराउंडर की कोई कमी नजर नहीं आती. कप्तान साहब धमाल पर धमाल मचाया जा रहे हैं. साथ मेंं गेंदबाज भी हरे निशान पर है.

टीम के पास सलामी जोड़ी के रूप में रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल मौजूद है मध्यक्रम में केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी के हाथों में रहेगी. यानी आप देख सकते हैं एक परफेक्ट टीम टाइटंस नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं इस सीजन हार्दिक पांड्या किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.

GT संभावित प्लेइंग इलेवन:

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल.

GT आईपीएल 2023 टीम 

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल

बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)

गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (एएफजी), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आईआरई), शिवम मावी

MS Dhoni hardik pandya ipl-2023 ipl indian premier league indian premier league 2023
      
Advertisment