GT vs RR : गुजरात की टीम लौटना चाहेगी जीत की पटरी पर, लेकिन समस्या है ये!

GT vs RR IPL 2022 : अक्सर देखा गया है एक हार के बाद दो तीन हार होने का मतलब होता है कि आप इस लीग में काफी पीछे छूट जाते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या को सतर्क रहना होगा.

GT vs RR IPL 2022 : अक्सर देखा गया है एक हार के बाद दो तीन हार होने का मतलब होता है कि आप इस लीग में काफी पीछे छूट जाते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या को सतर्क रहना होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
hardik pandya ipl 2022 gt vs rr sanju samson rashid khan

hardik pandya ipl 2022 gt vs rr sanju samson rashid khan( Photo Credit : Twitter)

Hradik vs Sanju Samson GT vs RR IPL 2022 : आईपीएल 2022 में हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है. अपने खेल के दम पर शुरुआती तीन मैच टीम लगातार जीती हालांकि पिछला मैच टीम नहीं जीत पाई. लेकिन जो शुरुआत इस टीम ने हासिल की है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि गुजरात इस बार आईपीएल 2022 का बॉस बनने जा रही है. आशा करते हैं कि टीम ऐसे ही खेल दिखाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : धोनी ने विराट को ऐसे किया ऑउट, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

टीम के पास एक से एक शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं. खुद कप्तान हार्दिक पांड्या एक अच्छी फॉर्म में है और कप्तानी भी अच्छी कर रहे हैं. हालांकि एक समस्या हार्दिक के सामने आ सकती है और वह है राजस्थान रॉयल्स (RR) की शानदार फॉर्म. साल 2008 के बाद से जिस तरीके से राजस्थान इस आईपीएल में खेल दिखा रही है वह सभी को हैरानी मैं डाल देती है.

हार्दिक को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक मैच भले ही ये टीम हारी है लेकिन हार का सिलसिला कहीं शुरू न हो जाए क्योंकि आईपीएल में अक्सर देखा गया है एक हार के बाद दो तीन हार होने का मतलब होता है कि आप इस लीग में काफी पीछे छूट जाते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या को सतर्क रहना होगा.

ipl-2022 ipl-updates RR vs GT Hardik Pandya finisher
      
Advertisment