/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/ipl-68.jpeg)
gujarat titans playing 11 for ipl 2022 hardik pandaya( Photo Credit : Twitter)
Gujarat Playing 11 in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे. ऐसे में फैंस अब अपनी टीम के उन 11 प्लेयर्स के बारे में जानना चाहता है जो इस बार आईपीएल 2022 का सरताज अपनी टीम को बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. आज हम एक ऐसी टीम के बारे में आपको बताते हैं , जिसका सफर पहली बार आईपीएल में शुरू होगा. टीम का नाम है गुजरात टाइटंस. उम्मींद है कि गुजरात की टीम आईपीएल की बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाएगी.
गुजरात के पास ना सिर्फ एक ऐसा कप्तान है जो पहली बार अपने करियर में कप्तानी करने जा रहा है बल्कि कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो पहली बार आईपीएल के मैच खेलेंगे. टीम के पास युवा चेहरों से लेकर अनुभव का कॉम्बिनेशन एक दम ठीक लग रहा है. हालाँकि कप्तानी का दांव कितना ठीक होगा ये तो समय ही बता पाएगा.
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात की टीम :
बल्लेबाज:
शुभमन गिल, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर (विदेशी), गुरकीरत सिंह मान
विकेटकीपर:
मैथ्यू वेड (विदेशी), रिद्धिमान साहा
ऑलराउंडर:
हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डोमिनिक ड्रेक्स (विदेशी) , बी साई सुदर्शन
तेज गेंदबाज:
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ (विदेशी), प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, दर्शन नालकांडे
स्पिनर:
राशिद खान (विदेशी), नूर अहमद (विदेशी), आर साई किशोर, जयंत यादव
गुजरात बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
1. शुभमन गिल 2. रिद्धिमान साहा 3. डेविड मिलर 4. अभिनव सदरंगानी 5. हार्दिक पांड्या 6. राहुल तेवतिया 7. आर साई किशोर 8. डोमिनिक ड्रेक्स 9. राशिद खान 10. मोहम्मद शमी 11. लॉकी फर्ग्यूसन।