IPL 2022 : आईपीएल 2022 शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है. टीमें अपनी रणनीति भी तैयार कर चुकी हैं. साथ ही बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. 26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी और आखिरी मैच फाइनल खेला जाएगा 29 मई को. इसी बीच गुजरात टाइटंस को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पहले सीजन से अपना नाम हटा दिया है. इससे पहले दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा था . गुजरात जिस प्लान के साथ आईपीएल में जा रहा था अब उसमें थोड़ा सा बदलाव आपको देख सकता है.
जब जेसन रॉय से आईपीएल 2022 हटने के पीछे वजह जानी गई तो उनका यही कहना था कि अभी मैं पाकिस्तान सुपर लीग खेल कर आया हूं और वहां पर बायो-बबल में रहकर काफी थक गया थ. अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप भी आ रहा है तो ऐसे में मुझे अपने आप को फिट नहीं रखना है इसलिए मैं चाहता हूं कि थोड़ा वक्त मैं अपने लिए निकालूं. इसलिए मैं आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाऊंगा.
यह भी पढे़ं - IPL 2022 : ये तीन आईपीएल के धुरंधर T20 World Cup में मचा देंगे गदर
आपको बताते चलें 2021 में जेसन रॉय दिल्ली का हिस्सा थे. हालांकि 2020 में भी जेसन रॉय ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ डेढ़ करोड़ में रखा था. इससे पहले गुजरात लायंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. अगर आईपीएल करियर की बात करें तो 39 मुकाबलों में उन्होंने 329 रन बनाए हैं.