/newsnation/media/media_files/2025/05/02/zai6SmrDS7UQV73xXEfu.jpg)
gt vs srh result Photograph: (social media)
IPL 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेजबान गुजरात ने SRH को 38 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई और 14 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच गई. वहीं, करारी हार के साथ ही पैट कमिंस की टीम के लिए अब प्लेऑफ के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं.
186/6 के स्कोर तक ही पहुंच पाई SRH
गुजरात टाइटंस के दिए 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े और हेड 20(16) रन पर आउट हो गए. ईशान किशन 13(17) पर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन 23(18), अनिकेत वर्मा 3(7) पर आउट हुए और कामिंदु मेंडिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
आखिर में पैट कमिंस 19(10) और नितीश कुमार रेड्डी 21(10) रन पर नाबाद लौटे, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. SRH ने 20 ओवर में 186 रन बनाए और 38 रन से मैच हार गई.
Another W in the bag 💼
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 2, 2025
गुजरात के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में पहले कमाल की बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने भी कसी हुई बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जयदेव उनादकट ने इस मैच में 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए.
That's what you call a complete team performance 🤝@gujarat_titans climb to No.2⃣ in the points table after a convincing 3⃣8⃣-run win over #SRH 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/u5fH4jPU3a#TATAIPL | #GTvSRHpic.twitter.com/EEc0v13pT2
गुजरात टाइटंस ने बनाए थे 224/6
गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें, तो साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई. सुदर्शन 23 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोस बटलर ने 37 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर 16 गेंद पर 21 पर आउट हुए. वहीं, राहुल तेवतिया 6 पर पवेलियन लौटे और शाहरुख खान 6(2) रन पर नाबाद रह गए.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: RCB vs CSK मैच में हार सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 3 कारण दे रहे हैं गवाही