Advertisment

GT vs SRH : साईं सुदर्शन और डेविड मिलर की शानदार पारी, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

GT vs SRH : गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Screenshot 2024 03 31 192231

गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

GT vs SRH : आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस सीजन गुजरात की ये दूसरी जीत है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने 44 और शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया.

163 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर शाहबाज़ अहमद ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने रिद्धिमान साहा को आउट किया. साहा 13 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने इस दौरान एक चौका और 2 छक्के जड़े. फिर शुभमन गिल के रूप में गुजरात को दूसरा झटका लगा. गिल मयंक मारकंडे का शिकार बने. गिल ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. 

इसके बाद साईं सुदर्शन के रूप में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवाया. साईं सुदर्शन को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर 27 गेंदों में 44 और विजय शंकर 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई. 

ऐसी रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

हैदराबाद के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 29-29 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली.

Shubman Gill IPL 2024 GT vs SRH cricket hindi news sports hindi news David Miller Sai Sudharsan Gujarat Titans vs sunrisers Hyderabad GT vs SRH Highlight Gujarat Titans GT vs SRH IPL 2024 sunrisers-hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment