New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/29/sanju-65.jpg)
rajasthan royals( Photo Credit : google search)
GT vs RR: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच आज है. इस मैच को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स सोशल मीडिया पर तमाम मैसेज भी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची और खिताब जीतने की दहलीज पर है. ऐसे में 14 साल पुराने सपने को दोबारा सच करने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग कौन सी टीम जीतेगी और हारेगी इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीतने की बधाई भी दी है.
Advertisment
अब आप सोच रहे होंगे कि अभी तो फाइनल मैच हुआ ही नहीं है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स किसको बधाई दे रही है. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने सुपरनोवा टीम को जीतने की बधाई दी है. सुपरनोवा टीम ने शनिवार रात महिला टी-20 चैंपियनशिप जीती है. महिला टी-20 चैंपियनशिप के फाइनल में सुपरनोवा ने वेलोसिटी टीम को 4 रन से मात दी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टीम को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया.
अब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs RR) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) फाइनल मैच होना है. इस मैच में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आने के भी कयास हैं. इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां इस मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दिखाई दे सकती हैं.
Congratulations on your third title, Supernovas! 👏🏆#WomensT20Challenge | 📸: @IPLpic.twitter.com/g9k24uImSj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 28, 2022
Source : Sports Desk