GT vs RR IPL 2022 Playing 11 : आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है और वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं. IPL 2022 में आज से प्लेऑफ की जंग शुरू हो रही है. पहला मैच गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी और साथ ही टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी. आज हम आपको बताते हैं कि मुकाबले में दोनों तरफ से कौन से खिलाड़ी आज खेलते हुए दिख सकते हैं.
GT की संभावित XI:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/अल्जारी जोसेफ, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
RR की संभावित XI:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
GT : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (w), हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
RR : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुनाय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल