Advertisment

WPL 2023 : आज गुजरात और आरसीबी में टक्कर, ये हो सकती है प्लेइंग 11

RCB vs GG WPL 2023 : विमेंस आईपीएल में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
gt vs rcb playing 11 in wpl 2023 6th match

gt vs rcb playing 11 in wpl 2023 6th match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

RCB vs GG WPL 2023 : विमेंस आईपीएल में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ हैं स्मृति मंधाना और दूसरी तरफ हैं स्नेह राणा. दोनो ही टीमें जीत के लिए मैदान पर उतरेंगी. मुकाबले की बात करें तो ब्रेबोर्न स्टेडियम पर ये मैच खेला जाएगा. आईपीएल के जैसे ही विमेंस आईपीएल का क्रेज दिखाई दे रहा है. अभी तक मुकाबले की बात करें तो सभी मैच सुपर हिट रहे हैं. कल के मैच में मुंबई ने यूपी की टीम को मात दी थी.

यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस/सहाना पवार, रेणुका ठाकुर सिंह/कोमल जंजाद.

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा (wk), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

गुजरात जायंट्स स्क्वाड:

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, जॉर्जिया वेयरहम, परुनिका सिसोदिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम:

स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क

Womens IPL 2023 Womens Premier League Live WPL 2023 Live WPL 2023 Live Streaming Womens Premier league 2023 Live Womens IPL 2023 Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment