GT vs KKR( Photo Credit : Social Media)
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Live Score: आईपीएल 2023 में आज (9 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम की कप्तानी राशिद खान करेंगे.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अबतक गुजरात टाइटंस का अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी हार्दिक की टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी. गुजरात अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं नीतीश राना की कप्तानी में कोलकाता अपना पहला मैच हार गई थी, हालांकि दूसरे मैच में केकेआर ने शानदार वापसी की और मुकाबले को अपने नाम किया. आज के मुकाबले में केकेआर और मजबूत नजर आएगी, क्योंकि इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जेसन रॉय भी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया था.
🚨 Toss Update 🚨@gujarat_titans win the toss and elect to bat first against @KKRiders.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKRpic.twitter.com/SmNpbdnacn
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.