GT vs KKR : मैच रद्द होने की वजह से गुजरात प्लेऑफ से बाहर, इन टीमों का हुआ फायदा

GT vs KKR : गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना वाला मैच रद्द होने की वजह से कुछ टीमों को फायदा हुआ है. वहीं गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2024 Playoffs

IPL 2024 Playoffs( Photo Credit : Social Media)

GT vs KKR Highlight IPL 2024 : गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 63वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इसका गुजरात को नुकसान हुआ. GT की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. गुजरात और केकेआर को 1-1 प्वाइंट्स मिला है. इसके अलावा इस मैच के रद्द होने के साथ ही कई टीमों को फायदा हुआ है, गुजरात टाइटंस के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, वहीं केकेआर की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में उनके लिए यह एक प्रैक्टिस मैच की तरह था.

Advertisment

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब प्लेऑफ में बचे हुए 3 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच भिड़त है. उनन टीमों राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का नाम शामिल है.

मैच रद्द होने से किसे हुआ फायदा

GT vs KKR के मैच के रद्द होने से 7 टीमों का फायदा हुआ है. पहला फायदा KKR को हुआ है. मैच रद्द होने के कारण उन्हें भी एक अंक मिला, जिसके कारण वे 13 मैचों में 19 प्वाइंटस मिले हैं. ऐसे में वह टॉप-2 से बाहर नहीं होंगे और और केकेआर की टीम को आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. केकेआर के अलावा इस मैच में के रद्द होते ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई सभी टीमों को फायदा हुआ है. 

Source : Sports Desk

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders ipl 2024 लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल GT vs KKR IPL 2024 Highlight GT vs KKR Highlight GT vs KKR IPL 2024 Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders GT vs KKR
      
Advertisment