GT vs KKR Playing XI: गुजरात और कोलकाता की होगी भिड़ंत, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

नरेंद्र मोदी स्टेडियम गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है. यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि यहां की बॉउंड्री लाइन बड़ी होने कारण बल्लेबाजों को सिंगल डबल रन पर अधिक फोकस रखना होगा. वहीं टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी

author-image
Roshni Singh
New Update
GT vs KKR HEAD TO HEAD  1

GT vs KKR( Photo Credit : News Nation)

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Playing XI: आईपीएल 2023 में आज (9 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दोनों अपना पिछला मुकाबला जीतकर जीतकर आ रही है. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों (GT vs KKR LIVE) किस प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतर सकती है.

Advertisment

आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अबतक गुजरात टाइटंस का अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी हार्दिक की टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी. गुजरात अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं नीतीश राना की कप्तानी में कोलकाता अपना पहला मैच हार गई थी, हालांकि दूसरे मैच में केकेआर ने शानदार वापसी की और मुकाबले को अपने नाम किया. आज के मुकाबले में केकेआर और मजबूत नजर आएगी, क्योंकि इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जेसन रॉय भी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई विदेशी खिलाड़ी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है. यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि यहां की बॉउंड्री लाइन बड़ी होने कारण बल्लेबाजों को सिंगल डबल रन पर अधिक फोकस रखना होगा. वहीं टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं. यहां हुए पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. ऐसे में आज का मुकाबला भी हाईस्कोरिंग वाला हो सकता है. 

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, चक्रवर्ती.

आज के मैच की ड्रीम11 टीम IPL 2203 LIVE GT vs KKR Pitch Report Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders playing 11 GT vs KKR head to head GT vs KKR Playing11 Gujarat Titans Kolkata Knight Riders today ipl match
      
Advertisment