Dhoni vs Morgan (Photo Credit: NewsNation)
नई दिल्ली:
आईपीएल (IPL) के इस सीजन का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 15 अक्टूबर शुक्रवार को है. दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन का चैंपियन Champion) बनना चाहेंगी. इससे पहले साल 2012 में दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई थी. इस फाइनल मैच में कोलकता नाइट राइडर्स चेन्नई को हराकर आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनीं थी. वहीं धोनी कप्तानी वाली चेन्नई की बात करें तो चेन्नई इस सीजन में 9वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. इसमें चेन्नई तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है. कोलकाता आज का मैच जीतती है तो वह आईपीए में तीसरी बार ट्रॉफी उठायेगी. जबकि चेन्नई मैच जीतने में सफल होती है तो वह चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, KKR का स्कोर 100 रन के पार
वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, केकेआर का स्कोर 100 के करीब
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए बनाने होंगे 193 रन
डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, CSK का स्कोर 100 के पार
डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, CSK का स्कोर 100 के करीब
CSK का स्कोर 50 रन के पार, गायकवाड़ और डु प्लेसिस क्रीज पर
KKR ने 6ठां ओवर वरुण चक्रवर्ती से कराया. वरुण ने इस ओवर में 8 रन दिया.
KKR ने 5वां ओवर मावी से कराया. मावी ने इस ओवर में 8 रन दिया.
KKR ने चौथा ओवर लॉकी फॉर्ग्यूसन से कराया. फॉर्ग्यूसन ने इस ओवर में 12 रन दिया.
KKR ने तीसरा ओवर शाकिब से कराया. शाकिब ने इस ओवर में 12 रन दिया
कोलकाता की तरफ से दूसरे ओवर की गेंदबाजी शिवम मावी करने आये. मावी ने इस ओवर में 3 रन दिया.
केकेआर की तरफ से शाकिब ने पहला ओवर किया. उन्होेने 6 रन खर्च किए
रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस चेेन्नई की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये. गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की शुरुआत की.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की Playing XI: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शिवम मावी.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की Playing XI: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो.