logo-image

IPL 2021 CSK vs KKR Final: KKR को 27 रनों से हराकर IPL चैंपियन बनी CSK

कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) आज का मैच जीतती है तो वह आईपीए में तीसरी बार ट्रॉफी उठायेगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच जीतने में सफल होती है तो वह चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

Updated on: 15 Oct 2021, 11:32 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के इस सीजन का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 15 अक्टूबर शुक्रवार को है. दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन का चैंपियन Champion) बनना चाहेंगी. इससे पहले साल 2012 में दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई थी. इस फाइनल मैच में कोलकता नाइट राइडर्स चेन्नई को हराकर आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनीं थी. वहीं धोनी कप्तानी वाली चेन्नई की बात करें तो चेन्नई इस सीजन में 9वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. इसमें चेन्नई तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है. कोलकाता आज का मैच जीतती है तो वह आईपीए में तीसरी बार ट्रॉफी उठायेगी. जबकि चेन्नई मैच जीतने में सफल होती है तो वह चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी. 

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

KKR को 27 रनों से हराकर IPL चैंपियन बनी CSK

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

CSK ने KKR को 27 रनों से हराकर बनी IPL चैंपियन 

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

KKR का 9वां विकेट गिरा, मावी 20 रन बनाकर आउट

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

KKR का 8वां विकेट गिरा, मॉर्गन 2 रन पर आउट

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

KKR का 7वां विकेट गिरा, त्रिपाठी 2 रन पर आउट

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

KKR का 6वां विकेट गिरा, शाकिब बिना खाता खोले आउट

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

KKR का पांचवां विकेट गिरा, कार्तिक 9 रन पर आउट

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

KKR को लगा चौथा झटका, गिल 51 रन पर आउट

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, KKR का स्कोर 100 रन के पार 

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

KKR का तीसरा विकेट गिरा, नारायण 2 रन पर आउट

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

KKR का दूसरा विकेट गिरा, राणा बिना खाता खोले आउट

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

KKR का पहला विकेट गिरा, अय्यर 50 रन पर आउट

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, केकेआर का स्कोर 100 के करीब

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर 

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए बनाने होंगे 193 रन 

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

CSK ने पहली पारी में 192 रनों का किया स्कोर 

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

CSK को लगा तीसरा झटका, डु प्लेसिस 86 रन पर आउट

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

CSK का दूसरा विकेट गिरा, उथप्पा 31 रन पर आउट

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, CSK का स्कोर 100 के पार

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, CSK का स्कोर 100 के करीब 

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

CSK का पहला विकेट गिरा, गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

CSK का स्कोर 50 रन के पार, गायकवाड़ और डु प्लेसिस क्रीज पर 

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

KKR ने 6ठां ओवर वरुण चक्रवर्ती से कराया. वरुण ने इस ओवर में 8 रन दिया. 

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

KKR ने 5वां ओवर मावी से कराया. मावी ने इस ओवर में 8 रन दिया. 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

KKR ने चौथा ओवर लॉकी फॉर्ग्यूसन से कराया. फॉर्ग्यूसन ने इस ओवर में 12 रन दिया. 

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

KKR ने तीसरा ओवर शाकिब से कराया. शाकिब ने इस ओवर में 12 रन दिया

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

कोलकाता की तरफ से दूसरे ओवर की गेंदबाजी शिवम मावी करने आये. मावी ने इस ओवर में 3 रन दिया. 

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

केकेआर की तरफ से शाकिब ने पहला ओवर किया. उन्होेने 6 रन खर्च किए

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस चेेन्नई की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये. गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की शुरुआत की.  

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

रुतुराज गायकवाड़ और डु प्लेसिस क्रीज पर 

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की Playing XI: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शिवम मावी.


चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की Playing XI: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो.

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया