IPL 2022 : धोनी के लिए बड़ी खुशखबरी, चेन्नई फिर करेगी धमाल

IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था. चाहर इस टाइम एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में काम कर रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
good news for dhoni and csk deepak chahar ipl 2022 shane warne

good news for dhoni and csk deepak chahar ipl 2022 shane warne( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन का वक्त है. 26 मार्च से धूमधड़ाका देखने को शुरू हो जाएगा. सभी टीमें लगभग तैयार हो चुकी है, बस इंतजार है तो बीसीसीआई कब आईपीएल का शेड्यूल जारी करेगा इसका. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है बल्कि ये खबर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक खुशखबरी है. वह क्या है बताते हैं आपको. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए थे जब वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेली जा रही थी. दीपक उसके बाद टीम से बाहर हो गए थे और कयास लगने शुरू हो गए थे कि हो सकता है आईपीएल के कुछ मैचों में दीपक चाहर बाहर हो जाएं. आपको बताते चलें कि दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की समस्या है, आमतौर पर उनके साथ हो ही जाती है.

Advertisment

पर अब खबर सामने ही आ रही है कि दीपक चाहर फिट हो गए हैं और शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे. यानी चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चाहर को मिस नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में यह बहुत ही बड़ी खबर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए है क्योंकि अगर दीपक चाहर बाहर हो जाते तो चेन्नई को अपने भी प्लान पर काम करना पड़ता. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था. चाहर इस टाइम एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में काम कर रहे हैं.

Chennai supar Kings MS Dhoni kl-rahul mumbai-indians csk deepak-chahar Rohit Sharma ipl-2022
      
Advertisment