/newsnation/media/media_files/2025/04/30/otZc1Bf4gUkPtGa1hmDh.jpg)
glenn maxwell ruled out from ipl 2025 reason reveal punjab kings captain shreyas iyer Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम अच्छा खेल दिखाते हुए आगे बढ़ रही है. इस बीच पंजाब के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. CSK के साथ खेले जाने वाे मैच के दौरान टॉस पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में बताया है कि मैक्सी को फ्रैक्चर हुआ है.
ग्लेन मैक्सवेल को क्या हुआ?
बुधवार को पंजाब किंग्स सीजन में अपना 10वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी है. इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए जब श्रेयस अय्यर मैदान पर आए, तो उन्होंने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. अय्यर ने कहा, बदकिस्मती से ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, अभी तक हमने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. अय्यर के इस बयान से साफ हो गया है कि मैक्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल के लिए IPL 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन खिलाड़ी ने 7 मुकाबले खेले, जिसमें 97.96 की स्ट्राइक रेट और 8 के औसत से 48 रन बनाए. वहीं, 27.50 के औसत से 4 विकेट भी चटकाए.
पंजाब किंग्स के लिए जीत जरूरी
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. 11 अंक और +0.177 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. अब यदि पंजाब को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो अपने बचे हुए 5 मुकाबलों में से कम से कम 3-4 मैच जीतने होंगे, क्योंकि फिलहाल वह टॉप-4 की रेस में पिछड़ती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह नहीं इस विदेशी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट