GG vs RCB : गुजरात ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, आरसीबी की गेंदबाजी

GG vs RCB : विमेंस क्रिकेट की टी20 लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

GG vs RCB : विमेंस क्रिकेट की टी20 लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
gg vs rcb wpl 2023 toss update

gg vs rcb wpl 2023 toss update( Photo Credit : Twitter)

GG vs RCB : विमेंस क्रिकेट की टी20 लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी की टीम पिछले मुकाबले को जीतकर पहली जीत हांसिल कर पाई थी. गुजरात की स्थिति इस लीग में अभी ठीक बनी हुई है. आरसीबी के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. मुकाबले का टॉस हो चुका है. गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. ऐसे में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.

Advertisment

RCB की प्लेइंग 11

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (c), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

गुजरात की प्लेइंग 11

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), किम गर्थ, स्नेह राणा (सी), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिच पर सवाल क्यों..बल्लेबाजी करना सीखो, WTC Final को लेकर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

आरसीबी की टीम :

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (c), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (w), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार.

गुजरात की टीम :

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सबभिनिनी मेघना, मोनिका पटेल , हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसोदिया.

Womens Premier League 2023 Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants royal challengers bangalore and gujarat giants रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स
      
Advertisment