gg vs rcb wpl 2023 toss update (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली:
GG vs RCB : विमेंस क्रिकेट की टी20 लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी की टीम पिछले मुकाबले को जीतकर पहली जीत हांसिल कर पाई थी. गुजरात की स्थिति इस लीग में अभी ठीक बनी हुई है. आरसीबी के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. मुकाबले का टॉस हो चुका है. गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. ऐसे में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
🚨 Toss Update 🚨@GujaratGiants win the toss and elect to bat first against @RCBTweets.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/iMGuZlYJEg
A look at the Playing XIs of #RCBvGG
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL pic.twitter.com/hF4CmukZpH
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (c), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), किम गर्थ, स्नेह राणा (सी), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (c), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (w), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार.
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सबभिनिनी मेघना, मोनिका पटेल , हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसोदिया.