logo-image

GG vs RCB : आरसीबी ने गुजरात को दी मात, 8 विकेट से हराया

RCB vs GG WPL 2023 : विमेंस आईपीएल (WPL 2023) में आज आरसीबी और गुजरात (RCB vs GG) के बीच मुकाबला खेला गया.

Updated on: 18 Mar 2023, 10:45 PM

नई दिल्ली:

RCB vs GG WPL 2023 : विमेंस आईपीएल (WPL 2023) में आज आरसीबी और गुजरात (RCB vs GG) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें बेंगलुरु की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से मात दे दी. मुकाबला रनों से अपने नाम कर लिया है. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 का टारगेट आरसीबी की टीम के सामने रखा. बल्लेबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने 68 रन की पारी खेली. साथ में सबभिनेनी मेघना ने 31 रन बनाए. इनके अलावा एशले गार्डनर ने 41 रन की पारी खेली. सोफिया डंकले खास कमाल नहीं कर सकीं. सोफिया डंकले ने 16 रनों का योगदान गुजरात के लिए दिया. लौरा वोल्वार्ड्ट की बल्लेबाजी की वजह से टीम 180 रन के पार जा पाई. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

ऐसी रही आरसीबी की गेंदबाजी

वहीं आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो श्रेयांका पाटिल ने गुजरात के 2 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं प्रीति बोस 1 विकेट हांसिल कर सकीं. सोफी डिवाइन को 1 सफलता मिली. इसका नतीजा ये हुआ कि गुजरात 180 का आंकड़ा भी पार कर ले गई. टीम की गेंदबाजी अगर ठीक रहती तो स्कोर 160 के आस पास ही रहता. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिच पर सवाल क्यों..बल्लेबाजी करना सीखो, WTC Final को लेकर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

आरसीबी ने की ऐसी शुरूआत

आरसीबी ने पारी की शुरूआत बेहद ही तेज की. पहले 5 ओवर में टीम 50 का स्कोर ही पार कर पाई थी. टीम के लिए अब रास्ता आगे के लिए खत्म सा हो गया है. आईपीएल की बात करें तो वहां पर भी आरसीबी की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है. फैंस के लिए ये प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, आखिरी बार 2021 में टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड को दी थी मात