gautam gambhir reaction goes viral in ipl 2022 kkr vs lsg( Photo Credit : Twitter)
Gautam Gambhir reaction in IPL 2022 : आईपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है सभी टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है. कल के मुकाबले की बात करें तो कल लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ये सारी बातें ठीक बैठी. 211 रन का लक्ष्य कोलकाता के सामने था और कोलकाता वह सब कुछ कर रही थी जो एक जीती हुई टीम को करना चाहिए. आखिरी तीन बॉल पर 2 रन चाहिए थे और जीत कोलकाता के हाथ में थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वह 2 रन कोलकाता के नसीब में नहीं हुए. हुआ ये कि गेंदबाज थे मार्कस स्टोइनिस. बल्लेबाजी कर रहे थे रिंकू सिंह. 3 गेंद पर केवल 2 रन चाहिए थे लग रहा था कोलकाता अपनी उम्मीद बनाए रखेगा प्लेऑफ में जाने के लिए लेकिन एविन लुईस के एक शानदार कैच ने सब कुछ बदल दिया और कोलकाता ये मैच 2 रन से हार कर प्लेऑफ से बाहर हो गई.
जिसके बाद गौतम गंभीर के जश्न का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सभी फैंस ये पूछते हुए नजर आए कि गौतम गंभीर ऐसे कौन जश्न मनाता है. देखें वीडियो.
Evin Lewis, just unbelievable. What a one handed catch.#IPL20222#KKRvsLSGpic.twitter.com/7EJcQVMLvY
— Harish Jangid (@HarishJ56732474) May 18, 2022
इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है और दो नंबर के लिए अपनी दावेदारी और पुख्ता कर दी है. अगर ऐसे में राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच हार जाती है तो लखनऊ सुपरजाइंट्स नंबर दो पर ही अपने आईपीएल लीग मैचों का अंत करेगी.