IPL 2022 : ऐसे कौन जश्न मनाता है 'गौतम गंभीर', फैंस ने पूछा सवाल!

Gautam Gambhir reaction in IPL 2022 : गौतम गंभीर के जश्न का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सभी फैंस ये पूछते हुए नजर आए कि गौतम गंभीर ऐसे कौन जश्न मनाता है. देखें वीडियो.

Gautam Gambhir reaction in IPL 2022 : गौतम गंभीर के जश्न का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सभी फैंस ये पूछते हुए नजर आए कि गौतम गंभीर ऐसे कौन जश्न मनाता है. देखें वीडियो.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
gautam gambhir reaction goes viral in ipl 2022 kkr vs lsg

gautam gambhir reaction goes viral in ipl 2022 kkr vs lsg( Photo Credit : Twitter)

Gautam Gambhir reaction in IPL 2022 : आईपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है सभी टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है. कल के मुकाबले की बात करें तो कल लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ये सारी बातें ठीक बैठी. 211 रन का लक्ष्य कोलकाता के सामने था और कोलकाता वह सब कुछ कर रही थी जो एक जीती हुई टीम को करना चाहिए. आखिरी तीन बॉल पर 2 रन चाहिए थे और जीत कोलकाता के हाथ में थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वह 2 रन कोलकाता के नसीब में नहीं हुए. हुआ ये कि गेंदबाज थे मार्कस स्टोइनिस. बल्लेबाजी कर रहे थे रिंकू सिंह. 3 गेंद पर केवल 2 रन चाहिए थे लग रहा था कोलकाता अपनी उम्मीद बनाए रखेगा प्लेऑफ में जाने के लिए लेकिन एविन लुईस के एक शानदार कैच ने सब कुछ बदल दिया और कोलकाता ये मैच 2 रन से हार कर प्लेऑफ से बाहर हो गई.

Advertisment

जिसके बाद गौतम गंभीर के जश्न का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सभी फैंस ये पूछते हुए नजर आए कि गौतम गंभीर ऐसे कौन जश्न मनाता है. देखें वीडियो.

इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है और दो नंबर के लिए अपनी दावेदारी और पुख्ता कर दी है. अगर ऐसे में राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच हार जाती है तो लखनऊ सुपरजाइंट्स नंबर दो पर ही अपने आईपीएल लीग मैचों का अंत करेगी. 

ipl ipl-2022 ipl-updates IPl lates News
      
Advertisment