IPL 2025: द्रविड़ से लेकर पाटीदार तक, इन खिलाड़ियों ने IPL 2008 से अब तक की है RCB की कप्तानी

IPL 2025:आईपीएल 2008 के बाद से कई खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कप्तान की भूमिका निभाई है. आइए जानें कि 2008 से लेकर अब तक किस- किस नें RCB की कप्तानी की है.

IPL 2025:आईपीएल 2008 के बाद से कई खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कप्तान की भूमिका निभाई है. आइए जानें कि 2008 से लेकर अब तक किस- किस नें RCB की कप्तानी की है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
From Dravid to Patidar these players have captained RCB since IPL 2008

Photograph: (Social Media)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) पहले सीजन से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक अहम हिस्सा रही है और अब 2025 के सीजन के लिए टीम ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है. 31 वर्षीय रजत पाटीदार को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है, और वह आईपीएल 2025 में पहली बार RCB की कप्तानी करेंगे. आईपीएल इतिहास में अब तक कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने RCB की कप्तानी की है. इस दौरान टीम ने एक बार फाइनल भी खेला है, लेकिन अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. आइए जानते हैं आरसीबी के सभी कप्तानों के बारे में.

आईपीएल में आरसीबी के कप्तानों की लिस्ट

Advertisment


1. राहुल द्रविड़ (2008): आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था और उस समय आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम ज्यादा सफल नहीं रही. उन्होंने 14 मैचों में से केवल 4 मैच जीते, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

2. केविन पीटरसन (2009): राहुल द्रविड़ के बाद, केविन पीटरसन ने 2009 में आरसीबी की कप्तानी संभाली. लेकिन उनका दौर भी ज्यादा सफल नहीं रहा. 6 मैचों में से 4 मैच हारने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद अनिल कुंबले को कप्तान बना दिया गया.

3. अनिल कुंबले (2009-2010): अनिल कुंबले ने 2009 से लेकर 2010 तक आरसीबी की कप्तानी की. उनके कप्तानी में आरसीबी ने 35 मैच खेले, जिसमें से 19 जीत हासिल की और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कुंबले ने टीम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

4. डेनियल विटोरी (2011-2012): 2011 में डेनियल विटोरी को टीम का कप्तान बनाया गया डेनियल विटोरी की कप्तानी में आरसीबी ने 28 मैचों में से 15 मैच जीती और 13 मैचों में हार का सामना किया. 

5. विराट कोहली (2011-2023): विराट कोहली ने 2011 से 2023 तक आरसीबी की कप्तानी की. इस दौरान टीम ने कुल 143 मैच खेले, जिनमें से 66 मैच जीते और 70 मैचों में हार मिली. विराट की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, लेकिन टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

6. शेन वाटसन (2017): विराट कोहली की जगह  2017 में शेन वाटसन ने तीन मैचों के लिए कप्तानी की. उन्होंने 3 मैचों में से 1 मैच जीता और 2 मैचों में हार का सामना किया.

7. फाफ डुप्लेसी (2022-2024): विराट कोहली के बाद, फाफ डुप्लेसी ने 2022 से 2024 तक कप्तानी की. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 42 मैच खेले, जिसमें 21 मैचों में जीत और 21 मैचों में हार मिली. फाफ ने टीम के लिए अच्छा काम किया, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए.

8. रजत पाटीदार (2025): अब 2025 में रजत पाटीदार को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गई है. वह टीम के आठवें कप्तान बने हैं.

ये भी पढ़ें:RCB New Captain: विराट कोहली नहीं 31 साल का ये खिलाड़ी बना RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान

ये भी पढ़ें:RCB New Captain: विराट कोहली नहीं 31 साल का ये खिलाड़ी बना RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान

IPL 2025 Rajat Patidar
Advertisment