IPL 2025: टीम इंडिया और RR की कप्तानी कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके इस खिलाड़ी को खरीददार मिलना मुश्किल हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajinkya Rahane

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

IPL 2025 Mega auction: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन से उन खिलाड़ियों को बेहद उम्मीद है जिन्हें उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज कर दिया है. भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके एक खिलाड़ी को ऑक्शन से काफी उम्मीद है लेकिन उसे निराशा हाथ लग सकती है.

Advertisment

इस खिलाड़ी को मिल सकती है निराशा

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल हो सकता है. 

ये है बड़ी वजह 

2023 को छोड़कर अजिंक्य रहाणे का पिछले कई साल से आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. इसी वजह से उनकी टीमें भी लगातार बदलती रही है. उनकी बल्लेबाजी मौजूदा टी 20 के मुताबिक नहीं रही वहीं उनकी उम्र भी 36 साल हो चुकी है. रहाणे की उम्र और प्रदर्शन दोनों ही फिलहाल टी 20 फॉर्मेट के अनुकूल नहीं है. इसलिए उन्हें आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में खरीददार मिलना मुश्किल है. उनकी जगह कोई भी टीम किसी युवा पर दाव खेलना उचित समझेगी.

करियर पर नजर

2008 से अजिंक्य रहाणे आईपीएस खेल रहे हैं. वे अबतक  मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स , डीसी, केकेआर और सीएसके लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 में वे सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन  उन्हें अगले सीजन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया. रहाणे 185 मैच में 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 4642 रन बना चुके हैं. लीग में रहाणे  ने खुद बतौर ओपनर, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान के रुप में साबित किया है. इसके बावजूद इस बार उन्हें शायद ही कोई खरीददार मिले.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने सुना दिया अपना फैसला

ये भी पढ़ें-  Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप होते ही अजिंक्य रहाणे के लिए आई बड़ी खबर

IPL 2025 mega auction ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi Ajinkya Rahane
      
Advertisment