England Squad T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, इन्हें मिली कप्तानी

T20 World Cup 2024 Squad : इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. जोस बटलर को टीम की कप्तानी मिली है.

T20 World Cup 2024 Squad : इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. जोस बटलर को टीम की कप्तानी मिली है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
England T20 World Cup 2024

England T20 World Cup 2024( Photo Credit : Twitter)

T20 World Cup 2024 Squad : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बोर्ड ने जोस बटलर को टीम का कप्तान बनाया है. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 1 जून से होगा. बटलर फिलहाल भारत में हैं और आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं.

Advertisment

इंग्लैंड की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जो आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जोस बटलर IPL 2024 में अबतक 8 मैचों में 319 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक लगाए हैं. बटलर के साथ मोईन अली और जोफ्रा आर्चर को भी जगह मिली है. आर्चर लंबे वक्त से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे. वे चोट की वजह से मैदान से दूर थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो रही है. 

विस्फोटक बैटर फिलिप साल्ट, विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में मौका मिला है. इसके अलावा हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को भी टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड की गेंदबाजों की बात करें तो मार्क वुड, रीस टॉपले और आदिल रशीद टीम का हिस्सा हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम - जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टॉपले, आदिल राशिद, टॉम हार्टले, बेन डकेट.

England T20 WORLD CUP 2024 टी20 वर्ल्ड कप Moeen Ali England Team T20 WORLD CUP 2024 England T20 WORLD CUP 2024 Team Jos Butller England T20 WORLD CUP 2024
Advertisment