/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/17/rcb-11.jpg)
dinesh karthik best finisher in ipl 2022 rcb virat kohli( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां से सभी टीमें प्लेऑफ में जाने का रास्ता ढूंढ रही हैं. बीते दिन हुए बेंगलुरु और दिल्ली (DC vs RCB) के बीच मैच में बेंगलुरु ने 16 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान मैक्सवेल के साथ-साथ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी रहा. दिनेश कार्तिक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर अपने बल्ले से तेजी से रन निकालते हैं. ऐसा उन्होंने पहले भी कई बार किया है.
आपको याद ही होगा दिनेश कार्तिक कमेंट्री भी करने लगे थे. क्या किसी ने सोचा था यह खिलाड़ी अभी और क्रिकेट खेलेगा. लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपने जुनून अपने जज्बे से दिखाया वह एक महान क्रिकेटर है.
इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने 189 बनाए थे जिस में अहम योगदान मैक्सवेल दिनेश कार्तिक का रहा. मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 55 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने शानदार फिर्निशिंग करते हुए 34 गेंदों में 66 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. कार्तिक का स्ट्राइक रेट रहा 194 का. इस पारी को देखकर बोला जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक से अच्छा फिनिशर किसी टीम के पास नहीं है. कुछ दिन पहले तक दिनेश कार्तिक अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे लेकिन अब अपने उसी फॉर्म से बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2022 का सरताज बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.