यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 550 टारगेट्स पर हमले: राष्ट्रपति जेलेंस्की
नोएडा एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार
झारखंड में 2008 में व्याख्याताओं की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल
आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या की, सेना ने कर्म के आधार पर उनका सफाया किया : राजनाथ सिंह
सरकारी आवास खाली करने को लेकर गरमाई सियासत, बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का है संकल्प : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुजफ्फरनगर : विवाद के बीच 'पंडित जी वैष्णो' ढाबे से हटाए गए मुस्लिम कर्मचारी
Uttarakhand: हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, मां गंगा की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

IPL 2022 : धोनी और ब्रावो के बीच आया ये प्लेयर, अब होगी 'जंग'

IPL 2022 : टीम की प्लानिंग क्या रहेगी ये तो आईपीएल शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा.

IPL 2022 : टीम की प्लानिंग क्या रहेगी ये तो आईपीएल शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
dhoni has found option of bravo in ipl 2022 csk mumbai indians

dhoni has found option of bravo in ipl 2022 csk mumbai indians( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी पूरी तैयारी कर ली है. चेन्नई ने अपनी टीम में चार खिलाड़ियों को रीटेन किया है और बाकी 21 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा है. आपको बता दें चेन्नई ने अपनी टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो कि टीम में पिछले साल भी मौजूद थे. चेन्नई की टीम इस बार भी हर बार की तरह मजबूत दिखाई दे रही है. टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके रिकार्ड्स काफी अच्छे हैं. 

Advertisment

बात करें अगर गायकवाड़ की या अंबाती रायुडू की तो दोनों ही बल्लेबाज अपनी जगह पर टीम में फिट बैठते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी पोजीशन को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि इस खिलाड़ी की जगह ऐसे खिलाड़ी ले सकते हैं जो उसी की तरह शानदार प्रदर्शन देने में माहिर हैं. जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है ब्रावो. ब्रावो का प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है. 

बात करें ब्रावो के आईपीएल करियर की तो आपको बता दें ब्रावो ने अभी तक कुल 151 आईपीएल  मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 167 विकेट अपने  नाम किए है. अब सवाल ये है कि ब्रावो को अपनी पोजीशन के लिए किस से  खतरा है... तो चलिए आपको उस खिलाड़ी का नाम बताते हैं. ब्रावो की जगह हो सकता है कि ड्वेन प्रिटोरियस को बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरा जाए. क्योंकि ड्वेन प्रिटोरियस का जैसा प्रदर्शन अभी तक देखा गया है उसके मुताबिक ड्वेन प्रिटोरियस ब्रावो की जगह ठीक बैठते हैं. 

धोनी कोशिश करेंगे की अगर ब्रावो चोटिल होते हैं  तो ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी जगहपर टीम में उतरा जाए. हालांकि टीम की प्लानिंग क्या रहेगी ये तो आईपीएल शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा.

Rohit Sharma MS Dhoni ipl-2022 mumbai-indians csk ipl-updates BRAVO
      
Advertisment