/newsnation/media/media_files/2025/05/07/L7TCbq7YJ4OQMLqvPGHH.jpg)
IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस में पहली बार दिखा एबी डिविलियर्स वाला रुप, वैभव अरोड़ा के ओवर की हर गेंद गई बाउंड्री पार (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मैच केकेआर और सीएसके के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला गया. इस मैच में सीएसके के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने धुआंधार बल्लेबाजी की और पहली बार ये दिखाया कि उन्हें आखिर क्यों एबी डिविलियर्स का युवा रुप माना जाता है.
ओवर की हर गेंद गई बाउंड्री पार
सीएसके ने केकेआर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 पर 5 विकेट खो दिए थे और टीम मुश्किल में थी. लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ही ओवर में वैभव अरोड़ा को इताना मारा की मैच का रुख ही बदल दिया. वैभव पारी का 11वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में वैभव ने 30 रन मारे. उन्होंने ब्रेविस ने 6,4,4,6,6,4 लगाते हुए कुल 30 रन इस ओवर में बनाए और एक तरह से सीएसके के लिए मैच फिनिश कर दिया.
22 गेंद में अर्धशतक
ब्रेविस एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हमला बोला और 25 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 52 रन की पारी खेली. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 22 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. ब्रेविस का आईपीएल में यह पहला अर्धशतक है. ब्रेविस को सीएसके ने सीजन के बीच में अपने साथ जोड़ा था.
जीत गई सीएसके
डेवाल्ड ब्रेविस द्वारा वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन बनाने का परिणाम यह हुआ कि सीएसके केकेआर के खिलाफ हुए इस मैच में आसानी से जीत गई. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे. सीएसके ने ब्रेविस के 52 रन की मदद से 8 विकेट पर 19.4 ओवर में 183 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: तो इस डर ने रोहित शर्मा को जल्दीबाजी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर किया मजबूर
ये भी पढ़ें-Virat Kohli को जोकर बुलाना राहुल वैद्य को पड़ा महंगा, इन 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी कर दिया अनफॉलो