Advertisment

मोहम्मद शमी ने दी पत्नी हसीन जहां को शादी की मुबारकबाद, फैंस हैरान

भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल खेल रहे मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच की लड़ाई पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी ने दी पत्नी हसीन जहां को शादी की मुबारकबाद, फैंस हैरान
Advertisment

भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल खेल रहे मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच की लड़ाई पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही।

हसीन जहां ने शमी पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। हालांकि इस लड़ाई के बावजूद शमी अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देना नहीं भूले।

शमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शादी की चौथी सालगिरह का केक, मिस यू बेबो।'

 

4th Marriage anniversary cake for my bebo miss you 🎂💋💋

A post shared by Mohammad Shami (@mdshami.11) on Apr 7, 2018 at 6:43am PDT

शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 को शादी की थी। शादी से पहले हसीन जहां चीयर लीडर थी, दोनों की मुलाकात आईपीएल के दौरान ही हुई थी।

शमी की इस पोस्ट से उनके फैंस हैरानी में हैं। एक यूजर ने शमी की तस्वीर पर जवाब देते हुए लिखा कि मुझे यकीन नहीं होता, इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी इतना प्यार…वाह। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप अपनी पत्नी को कितना प्यार करते हैं….आप महान हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने शमी के इस मैसेज की आलोचना भी की और उन्हें सलाह देते हुए कहा कि थोड़ा तो एटीट्यूड रख भाई…।

बता दें कि हसीन जहां के आरोपों के बाद शमी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि बीसीसीआई ने भी उन्हें सलाना अनुबंध से बाहर कर दिया था। हालांकि जांच में निर्दोष पाये जाने के बाद वह ग्रेड सी में शामिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के अलावा ये 5 क्रिकेटर 'महिलाओं को लेकर' रह चुके हैं विवादों में

Source : News Nation Bureau

Hasin Jahan mohammed shami IPL 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment