IPL 2025: KKR छोड़ अपनी पुरानी टीम में लौट रहे श्रेयस अय्यर, बनाए जा सकते हैं कप्तान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नवंबर के अंत में मेगा नीलामी होनी है. श्रेयस अय्यर नीलामी के माध्यम से अपनी पुरानी टीम में लौट रहे हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नवंबर के अंत में मेगा नीलामी होनी है. श्रेयस अय्यर नीलामी के माध्यम से अपनी पुरानी टीम में लौट रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer IPL 2025 (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर देंगी. अब तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जा रहा है. इसमें एक बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है. केकेआर को IPL 2024 का खिताब जीताने वाले अय्यर अगले सीजन के लिए टीम की रिटेंशन सूची का हिस्सा नहीं है और मेगा ऑक्शन में जाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

Advertisment

इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की को ऑनर जीएआर ग्रुप श्रेयस अय्यर पर नजर लगाए हुए है. मेगा ऑक्शन में ग्रुप श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहती हैं और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त करना चाहती है. बता दें कि अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ऑपरेशन का जिम्मा जीएमआर ग्रुप के पास है. यही वजह है कि हमने अबतक कई बड़े बदलाव टीम में देखे हैं. श्रेयस का टीम में आना भी नई मैनेजमेंट की प्लानिंग का हिस्सा है. पिछले 2 साल टीम का मैनेजमेंट जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास था. दोनो ग्रुप डीसी के को पार्टनर हैं और हर दो साल के बाद ऑपरेशन का जिम्मा संभालते हैं. इसमें दूसरे का हस्तक्षेप नहीं होता. 

पूर्व में टीम के साथ रहे

दिल्ली कैपिटल्स के साथ श्रेयस अय्यर का नाता पुराना है. वे टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. श्रेयस की कप्तानी में ही डीसी आईपीएल का अपना पहला फाइनल 2020 में खेली थी. 2022 में श्रेयस डीसी से अलग हो गए थे. 

करियर पर नजर 

श्रेयस अय्यर 2015 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं. 2022 में वे केकेआर में जुड़े थे. कुल 115 मैचों में श्रेयस ने 21 अर्धशतक लगाते हुए 3127 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 127.48 और सर्वाधिक स्कोर 96 रहा है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: GT करती है रिटेन तो शुभमन गिल को होगा बड़ा नुकसान! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: 'हम पिच को अपनी पसंद से नहीं...,' मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi delhi-capitals IPL 2025 mega auction
      
Advertisment