logo-image

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव, पृथ्वी शॉ समेत इन प्लेयर्स को किया रिलीज!

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स बड़े बदलाव के साथ नजर आ सकती है. टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

Updated on: 11 Aug 2023, 10:51 AM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब को अपने नाम किया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के पहले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर DC 9वें नंबर पर रही थी. बता दें कि कप्तान डेविड वार्नर को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया था. जिसके चलते टीम इतनी करारी हार झेलनी पड़ी. आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स बड़ा बदलाव करते हुए कुछ खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकती है. जिसमें सबसे बड़ा नाम टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है.

आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. IPL 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला ले सकती है और पृथ्वी शॉ समेत 7 और खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में धोनी नहीं होंगे CSK के कप्तान, ये खिलाड़ी बनेगा कैप्टन

इन 7 खिलाड़ियों को भी कर सकती है रिलीज

आईपीएल के अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन DC सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है और चैंपियन नहीं बन पाई. ऐसे में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है और टीम से कई फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है. इन खिलाड़ियों में प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, मनीष पांडेय, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल, लुंगी एनगिडी और रिपल पटेल का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: अगले सीजन के लिए ये हो सकते हैं टॉप 4 बल्लेबाज, कोहली हैं शामिल?