/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/delhi-capitals-2022-48.jpg)
delhi capitals in ipl 2023 rishabh pant david warner( Photo Credit : Twitter)
Delhi Capitals IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से बादशाह टीमें इस लीग में निकल कर सामने आई हैं. लेकिन पिछले दो सीजन दोनों ही टीमों के लिए काफी खराब रहे हैं. ऐसे में यह टीमें चाहेंगी वापस से जीत की पटरी पर लौट आया जाए. लेकिन पिछले सीजन दिल्ली ने जिस तरीके का प्रदर्शन करके दिखा दिया, आप यह भी कह सकते हैं कि पंत की टीम दूसरी बार खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है. हालांकि पंत इस सीजन टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में नए कप्तान के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ी है.
राजस्थान में वह सब हीरे हैं जो एक टीम को मजबूत बनाते हैं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. वही स्लॉग ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाज भी हैं. ऑलराउंडर की कोई कमी नजर नहीं आती. साथ मेंं गेंदबाज भी हरे निशान पर है.
टीम के पास सलामी जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर मौजूद है मध्यक्रम में मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया के हाथों में रहेगी. यानी आप देख सकते हैं एक परफेक्ट टीम राजस्थान नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं इस सीजन संजू सैमसन किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.
DC संभावित प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, फिल सॉल्ट (wk), रिले रोसौव, मनीष पांडे, पटेल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया
IPL 2023 के लिए DC की टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (c), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)
बल्लेबाज: यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल (वेस्ट इंडीज), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), मनीष पांडे
ऑलराउंडर: ललित यादव, मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), अक्षर पटेल
गेंदबाज: खलील अहमद, अमन हाकिम खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान (BAN), कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी (SA), एनरिच नोर्टजे (SA), विक्की ओस्तवाल, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा