Advertisment

WPL 2024 : इन 2 शहरों में होंगे वुमेन्स आईपीएल के सारे मैच, बड़ी जानकारी आई सामने

WPL 2024 : वुमन्स प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बोर्ड टूर्नामेंट को मुंबई के बजाए दिल्ली और बेंगलोर में कराने पर विचार कर रहा है....

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Delhi ans bangalore shortlisted for womens premier league

Delhi ans bangalore shortlisted for womens premier league( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2024 : वुमन्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच अपकमिंग सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जो क्रिकेट फैंस को खुश कर देगी. जहां, वुमन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई की मेजबानी में खेला गया था, वहीं अब बोर्ड टूर्नामेंट को दिल्ली और बेंगलोर में कराने पर विचार कर रहा है. यदि ऐसा होता है, तो इन शहरों में रहने वाले फैंस आसानी से मुकाबले देखने स्टेडियम पहुंच सकेंगे...

दिल्ली-बैंगलोर में होंगे सभी मैच

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने वुमन्स प्रीमियर लीग 2024 को आयोजित करने के लिए दिल्ली और बैंगलोर को वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है. साथ ही अपकमिंग सीजन की तारीखों को लेकर भी अपडेट मिली है कि बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच की विंडो में करा सकता है. WPL 2024 का पहला चरण बैंगलोर में खेला जाएगा. वहीं, नॉकआउट्स मुकाबलों को मिलाकर टूर्नामेंट का दूसरा चरण दिल्ली में आयोजित हो सकता है. हालांकि, अभी ऑफिशियली इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : IPL Records : किस क्रिकेटर ने आईपीएल में खेले सबसे अधिक मैच? टॉप-5 में सिर्फ भारतीय

मुंबई इंडियंस ने जीती थी ट्रॉफी

वुमन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत का पहला सीजन 2023 में खेला गया था, जिसे हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर पहला टाइटल जीता था. इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनके नाम अहमदाबाद, मुंबई, बैंगोलर, दिल्ली और लखनऊ पर हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वुमन्स प्रीमियर लीग 2024 में कौन सी टीम बाजी मारती है. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : करिश्माई क्रिकेटर! दोनों हाथ नहीं.. पैर से करते हैं बॉलिंग, तो गर्दन से जड़ते हैं चौके-छक्के

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Captains Salary : कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी

Source : Sports Desk

Sports News लोकसभा चुनाव 2024 Bengaluru delhi Womens Premier League 2024 बेंगलुरु Womens Premier League 2024 venue WPL 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment