/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/10/dc-dc-dc-15.jpg)
DC DC DC ( Photo Credit : IANS)
आईपीएल 2020 का फाइनल आज हो रहा है. 19 सितंबर से शुरू हुए क्रिकेट के मेले का आज आखिरी दिन है. आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच है. दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें अपने पांचवें खिताब पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स पूरी कोशिश करेगी कि वो अपने खिताब के सूखे को खत्म करें. दिल्ली ने पिछले 12 सालों से आईपीएल की ट्रॉफी को नहीं जीता है और ये पहली बार है जब वो फाइनल में पहुंची है.
आईपीएल सीजन 13 (IPL) के फाइनल कौन जीतेगा, इसका काउंटडाउन शुरु हो गया है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये आईपीएल काफी खास है क्योंकि पहली बार वो फाइनल में है. दिल्ली कैपिटल्स ने 14 लीग मुकाबलों में आठ जीते और 16 अंक हासिल किए थे.
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटलस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 27 बार आमना सामना हुआ है, इसमें से 15 बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 12 बार मुकाबला अपने नाम किया है. इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था जिसमें जीत मुंबई की हुई थी. इसी सीजन में अब तक दोनों टीमें तीन बार आमने सामने हुई, इसमें से तीनों मैच मुंबई इंडियंस ने ही जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, प्रवीण, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, क्विंटन डिकाक, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, नाथन कुल्टर नाइल
Source : Sports Desk