/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/29/delhi-capitals-5-82.jpg)
dc won by 4 wickets in ipl 2022 axar patel vs kkr( Photo Credit : Twitter)
DC vs KKR : आईपीएल 2022 का एक मैच बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि यहां से अब प्लेऑफ की रेस तेज हो गई है और कोई भी टीम जीत से कम में राजी नहीं हो रही है. बीते मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. यानी एक तरफ से कप्तान अय्यर (Iyer) और दूसरी तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant). दोनों की नजरें जीत पर थी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हार कर इस मुकाबले में आई थीं. मुकाबला जबरदस्त रहा, लेकिन कोलकाता की जीत के बीच में 'बापू' आ गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल की.
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. जिसमें अय्यर की कप्तानी पारी 42 रन की रही और नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक लगाया. दिल्ली के सामने 147 रन का स्कोर था. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में 42 रन, वहीं पॉवेल ने 16 गेंदों में 30 रन की धांसू पारी खेली. अगर बापू की बात करें तो अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 24 रन की मैच जिताऊ पारी खेल गए. इन सभी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ये मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रहे.
यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी था जीतना. लेकिन इस मैच में दिल्ली ने बाजी मारकर कोलकाता की जहां और मुश्किल कर दी है साथ ही अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. हालांकि ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला.